भारत को कब मिलेगी एस-400 की चौथी और पांचवीं रेजिमेंट? आ गई डेट, रूस इस महीने के अंत तक डिलीवरी को हुआ तैयार
Hindi Gallery Hindi When Will India Receive Fourth And Fifth Regiments Of S 400 Air Defence System From Russia Date Confirmed 2 8263827 भारत को कब मिलेगी एस-400 की चौथी और पांचवीं रेजिमेंट? आ गई डेट, रूस इस महीने के अंत तक डिलीवरी को हुआ तैयार
S-400 Defence System: एस-400 भारत के एयर डिफेंस की सबसे अहम कड़ी है. चौथी और पांचवीं रेंजिमेंट की डिलिवरी लंबे समय से रुकी हुई है क्योंकि रूस यूक्रेन युद्ध में फंसा हुआ है.
Last updated on - January 11, 2026 12:19 PM IST
By Shivendra Rai
Follow Us
1/8
2018 में 5 रेंजिमेंट के लिए सौदा हुआ था
भारत और रूस के बीच साल 2018 में 5 एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम के लिए एक बड़ा रक्षा सौदा हुआ था. इस सौदे की कीमत 5 बिलियन डॉलर थी. भारत को एस-400 की तीने रेजिमेंट मिल चुकी हैं. चौथी और पांचवीं रेंजिमेंट की डिलिवरी लंबे समय से रुकी हुई है क्योंकि रूस यूक्रेन युद्ध में फंसा हुआ है.
People are also watching
2/8
कब होगी चौथी रेजिमेंट की डिलिवरी?
भारत कई बार डिलिवरी में हो रही देकी का मुद्दा रूस के सामने उठा चुका है. अब पता चला है कि एस-400 की चौथी रेजिमेंट की डिलिवरी रूस इस साल मई महीने के अंत तक कर सकता है.
3/8
डिफेंस न्यूज की वेबसाइट idrw के अनुसार, रूस ने अंतिम और पांचवीं रेजिमेंट की डिलीवरी के लिए भी इस साल के अंत तक की समय सीमा दी है. एस-400 भारत के एयर डिफेंस की सबसे अहम कड़ी है.
4/8
600 किमी की निगरानी
एस-400 दुनिया के सबसे उन्नत और ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम में से एक है. यह 600 किमी दूर तक खतरों की निगरानी कर सकता है. 400 किमी दूर तक एस-400 सटीक निशाना लगा सकता है.
5/8
ऑपरेशन सिंदूर में दिखाई थी ताकत
एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी ताकत दिखाई थी. इसमें रिकॉर्ड 314 किमी दूर से पाकिस्तानी अवाक्स विमान को मार गिराया था. ऐसा कारनामा दुनिया में पहले कभी नहीं हुआ. एस-400 से निकली मिसाइल 17000 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हमला करती है.
6/8
भारत के लिए अहम है S-400
S-400 सिस्टम को 8X8 के ट्रक पर माउंट किया जा सकता है. इस एयर डिफेंस सिस्टम को कहीं मूव करना बहुत आसान है. इसकी कोई फिक्स पोजिशन नहीं होती इसलिए दुश्मन को इसकी लोकेशन का पता नहीं चलता.
7/8
किसी भी तरह के हवाई हमले से निपटने में सक्षम
यह सिस्टम 100 से लेकर 40 हजार फीट तक उड़ने वाले हर टारगेट को पहचान कर नष्ट कर सकता है. यह सिस्टम मिसाइल, एयरक्राफ्ट या फिर ड्रोन से हुए किसी भी तरह के हवाई हमले से निपटने में सक्षम है.
8/8
भारत का सुदर्शन चक्र
भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का नाम भगवान विष्णु के पौराणिक हथियार के नाम पर सुदर्शन चक्र रखा गया है. S-400 सुदर्शन चक्र अलग-अलग तरह के हवाई हमलों के खिलाफ मजबूत कवच प्रदान करता है. इसकी बाकी दो रेजिमेंट की डिलिवरी से देश की हवाई सुरक्षा और भी मजबूत होगी. (तस्वीरें प्रतीकात्मक हैं.)