दुनिया की इस अद्भुत जगह पर 400 साल तक नहीं गिरी बारिश की एक बूंद, फिर भी कोई प्यासा नहीं! NASA की है फेवरेट डेस्टिनेशन
Hindi Gallery Hindi Atacama Desert Chile Driest Place On Earth Nasa Mars Trial Place 8265131 दुनिया की इस अद्भुत जगह पर 400 साल तक नहीं गिरी बारिश की एक बूंद, फिर भी कोई प्यासा नहीं! NASA की है फेवरेट डेस्टिनेशन
'वैली ऑफ द मून' के नाम से मशहूर यह स्थान धरती पर रहकर आपको दूसरे ग्रह का अनुभव कराता है. ये प्रकृति का एक ऐसा अनसुलझा रहस्य है, जहां की परिस्थितियां इंसानी कल्पना से परे हैं.
Last updated on - January 12, 2026 3:06 PM IST
By Gaurav Barar
Follow Us
1/10
प्रकृति का अजूबा है अटाकामा रेगिस्तान
चिली का अटाकामा रेगिस्तान (Atacama Desert) प्रकृति के उन अजूबों में से एक है, जो विज्ञान और कल्पना की सीमाओं को चुनौती देता है. कल्पना कीजिए एक ऐसी जगह की, जहां सदियों से आसमान से पानी की एक बूंद नहीं टपकी, लेकिन फिर भी वहां जीवन की धड़कनें सुनाई देती हैं.
People are also watching
2/10
कहा जाता है धरती पर मौजूद मंगल ग्रह
अटाकामा दुनिया का सबसे शुष्क गैर-ध्रुवीय रेगिस्तान है, जहां की परिस्थितियां इतनी विषम हैं कि इसे अक्सर 'धरती पर मौजूद मंगल ग्रह' कहा जाता है. अटाकामा रेगिस्तान चिली के उत्तरी भाग में एंडीज पर्वतमाला और प्रशांत महासागर के बीच लगभग 1,000 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है.
3/10
क्यों नहीं होती यहां बारिश?
यहां की शुष्कता का मुख्य कारण डबल रेन शैडो प्रभाव है. पूर्व की ओर से आने वाले बादलों को ऊंचे एंडीज पर्वत रोक लेते हैं और पश्चिम में प्रशांत महासागर की ठंडी हम्बोल्ट करंट हवा की नमी को सोख लेती है. नतीजा यह है कि यहां के कुछ हिस्सों में पिछले 400 से अधिक वर्षों से बारिश नहीं हुई है.
4/10
400 सालों तक नहीं हुई थी बारिश
चिली के कैलामा शहर में 1570 से 1971 तक यानी चार सदियों तक कोई बड़ी बारिश दर्ज नहीं की गई. यहां की औसत वार्षिक वर्षा मात्र 1 से 15 मिलीमीटर के बीच रहती है, जो इसे जीवन के लिए लगभग असंभव बना देती है. (Image- NASA)
5/10
NASA और वैज्ञानिकों की प्रयोगशाला
अटाकामा की मिट्टी और वातावरण मंगल ग्रह से इतना मिलता-जुलता है कि NASA इसे अपनी सबसे बड़ी प्रयोगशाला मानता है. नासा के वैज्ञानिक अपने मार्स रोवर और अन्य उपकरणों का परीक्षण यहीं करते हैं. एस्ट्रोबायोलॉजिस्ट यहां यह समझने की कोशिश करते हैं कि अत्यधिक सूखे और बिना पानी के जीवन कैसे जीवित रह सकता है. (Image- NASA)
6/10
नंगी आंखों से देख सकते हैं आकाशगंगा
इसके अलावा, अटाकामा का आसमान दुनिया में सबसे साफ माना जाता है. यहां प्रदूषण और नमी न होने के कारण रात में आकाशगंगा को नंगी आंखों से बिल्कुल स्पष्ट देखा जा सकता है. यही कारण है कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली रेडियो टेलीस्कोप, जैसे ALMA, यहीं स्थापित किए गए हैं.
7/10
जहां चांद धरती पर उतर आता है
अटाकामा केवल सूखा रेतीला मैदान नहीं है, बल्कि यह अद्भुत भौगोलिक सुंदरता का केंद्र है. यहां 'वैले डे ला लूना' यानी चांद की घाटी स्थित है. यहां के लाल टीले, नमक के सफेद मैदान और दरारों वाली जमीन देखकर ऐसा लगता है मानो आप किसी दूसरे ग्रह पर आ गए हों.
8/10
यहां कैसे पनप रहा जीवन?
हैरानी की बात यह है कि इतनी शुष्कता के बावजूद यहां जीवन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. यहां की नमक की झीलों में हजारों फ्लेमिंगो पक्षी डेरा डालते हैं. इसके अलावा लामा और विकुना जैसे जानवर भी इस कठोर वातावरण में तालमेल बिठाकर रहते हैं.
9/10
पर्यटकों को पसंद है ये जगह
पर्यटकों के लिए सैन पेड्रो डे अटाकामा शहर एक मुख्य केंद्र है. यहां आने वाले लोग गीजर डेल टाटियो (दुनिया के सबसे ऊंचे गीजर), गर्म पानी के झरने और विशाल ज्वालामुखी देखने आते हैं.
10/10
ये होता है यहां का सबसे जादुई पल
अटाकामा का सबसे जादुई पल तब होता है जब कई सालों में एक बार एल नीनो के प्रभाव से यहां हल्की बारिश हो जाती है. उस समय यह बंजर जमीन रातों-रात लाखों रंग-बिरंगे फूलों से ढक जाती है. इस अद्भुत घटना को डेजर्ट ब्लूम कहा जाता है, जो यह साबित करता है कि प्रकृति विषम परिस्थितियों में भी अपने भीतर जीवन को संजोए रखती है. (Image- NASA)