4000 करोड़ का महल, 700 गाड़ियां, 8 प्राइवेट प्लेन! जानिए कितने अमीर हैं UAE के राष्ट्रपति अल-नाहयान

4000 करोड़ का महल, 700 गाड़ियां, 8 प्राइवेट प्लेन! जानिए कितने अमीर हैं UAE के राष्ट्रपति अल-नाहयान

Hindi Gallery Hindi Uae President Sheikh Mohammed Bin Zayed Al Nahyan Net Worth Lifestyle India Visit 8273290 4000 करोड़ का महल, 700 गाड़ियां, 8 प्राइवेट प्लेन! इतनी दौलत कि गिनना मुश्किल, जानिए कितने अमीर हैं UAE के राष्ट्रपति अल-नाहयान

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद नाहयान की भारत यात्रा ने एक बार फिर दुनिया का ध्यान उनकी संपत्ति और शाही जीवनशैली की ओर खींच लिया है.

Published date india.com Last updated on - January 19, 2026 2:28 PM IST

email india.com By Gaurav Barar email india.com twitter india.com

Facebook india.comtwitter india.comtelegram india.comFollow Us india.com

Follow Us Mohammed bin Zayed Al Nahyan  3 1/9

भारत के दौरे पर यूएई के राष्ट्रपति

Facebook india.comtwitter india.com

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद नाहयान सोमवार (19 जनवरी 2026) को भारत के आधिकारिक दौरे पर आ रहे हैं. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में रणनीतिक रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. लेकिन इस कूटनीतिक चर्चा के साथ-साथ उनके राजसी ठाट-बाट और अथाह संपत्ति ने भी सबका ध्यान खींचा है. (All Image Source- X/@MohamedBinZayed)

People are also watching

Mohammed bin Zayed Al Nahyan  82

/9

दुनिया का सबसे अमीर शाही खानदान

Facebook india.comtwitter india.com

अबू धाबी का अल नाहयान परिवार न केवल यूएई का सबसे प्रभावशाली परिवार है, बल्कि इसे दुनिया के सबसे धनी परिवारों में गिना जाता है. विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, इस परिवार की कुल नेटवर्थ लगभग $335.9 बिलियन (करीब 28 लाख करोड़ रुपये) है. यह दौलत इतनी विशाल है कि यह कई देशों की कुल अर्थव्यवस्था से भी कहीं ज्यादा है.

Mohammed bin Zayed Al Nahyan  73

/9

4000 करोड़ का महल

Facebook india.comtwitter india.com

राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद का निवास स्थान कासर अल वतन महल किसी अजूबे से कम नहीं है. यह महल लगभग 94 एकड़ में फैला है, जो अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन से भी तीन गुना बड़ा है. इसके निर्माण में लगभग 4,078 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. महल के मुख्य हॉल में दुनिया का सबसे बड़ा झूमर लगा है, जिसमें 3.5 लाख से ज्यादा क्रिस्टल जड़े हैं.

Mohammed bin Zayed Al Nahyan  94

/9

700 लग्जरी कारों का काफिला

Facebook india.comtwitter india.com

शाही परिवार का शौक उनकी गाड़ियों के कलेक्शन में भी झलकता है. उनके पास 700 से ज्यादा दुर्लभ और महंगी कारें हैं. इस बेड़े में बुगाटी वेरॉन, कस्टमाइज्ड लैम्बोर्गिनी, रोल्स-रॉयस और दुनिया की सबसे बड़ी एसयूवी शामिल है. ये गाड़ियां केवल सड़क पर दौड़ने के लिए नहीं, बल्कि दुनिया भर के विभिन्न म्यूजियम की शोभा भी बढ़ाती हैं.

Mohammed bin Zayed Al Nahyan5

/9

उड़ते हुए महल और शानदार याट

Facebook india.comtwitter india.com

अल नाहयान परिवार के पास कम से कम आठ प्राइवेट जेट हैं. इनमें बोइंग 747-400 और बोइंग 787-9 जैसे विशाल विमान शामिल हैं. इन्हें 'उड़ने वाला महल' कहा जाता है क्योंकि इनमें बेडरूम, मीटिंग रूम, स्पा और हाई-टेक सुरक्षा प्रणालियां मौजूद हैं. इसके अलावा, समुद्र की सैर के लिए उनके पास A+ और ब्लू जैसी विशालकाय सुपर याट हैं, जिनकी कीमत 5,000 करोड़ रुपये से भी अधिक है. 

Mohammed bin Zayed Al Nahyan  46

/9

कहां से आती है इतनी दौलत?

Facebook india.comtwitter india.com

इस अपार दौलत का मुख्य आधार तेल है. अबू धाबी दुनिया के कुल तेल भंडार के लगभग 6% हिस्से को नियंत्रित करता है. हालांकि, यह परिवार अब केवल तेल पर निर्भर नहीं है. वे मशहूर मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब के मालिक हैं.

Mohammed bin Zayed Al Nahyan  107

/9

एलन मस्क की कंपनी में निवेश

Facebook india.comtwitter india.com

उन्होंने एलन मस्क की कंपनी स्पेस-एक्स, रिहाना के ब्रांड फेंटी और दुनिया भर के रियल एस्टेट में भारी निवेश किया है. शेख मोहम्मद बिन जायद की यह भारत यात्रा न केवल दो देशों के संबंधों को मजबूत करेगी, बल्कि दुनिया को एक बार फिर यूएई की इस बेमिसाल आधुनिक रियासत की झलक भी दिखाएगी. (All Image Source- X/@MohamedBinZayed)

Mohammed bin Zayed Al Nahyan  18

/9

अहम समय पर आ रहें भारत

Facebook india.comtwitter india.com

उनकी भारत यात्रा पश्चिम एशिया में ईरान-अमेरिका संबंधों में आई तीव्र गिरावट, यमन को लेकर सऊदी अरब और यूएई के बीच बढ़ते तनाव और गाजा में अस्थिर राजनीतिक परिदृश्य के कारण उत्पन्न स्थिति के बीच हो रही है.

Mohammed bin Zayed Al Nahyan  29

/9

10 वर्षों में पांचवीं भारत यात्रा

Facebook india.comtwitter india.com

विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति 19 जनवरी को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे. सत्ता संभालने के बाद से नाहयान की यह भारत की तीसरी आधिकारिक यात्रा होगी, जबकि गत 10 वर्षों में यह उनकी पांचवीं यात्रा होगी.

View Original Source