'जन नायकन' के 4.5 लाख से ज्यादा टिकटों के करीब ₹1 करोड़ हुए रिफंड, प्रोड्यूसर ने मांगी माफी - jana nayagan producer apologize to audiences over 4 lakh 50 thousand tickets refunded rs 1 crore issued
एक्टर और राजनेता थलपति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायकन' जो हिंदी में 'जन नेता' के नाम से भी रिलीज होने वाली थी, वह पोस्टपोन हो गई है। 9 जनवरी को आने वाली इस मूवी पर सेंसर बोर्ड ने ऐसा पेंच फंसाया कि मद्रास हाईकोर्ट ने 21 जनवरी तक के लिए रोक लगा दी। इस पर फिल्म के प्रोड्यूसर ने एक वीडियो बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही बताया जा रहा है कि निर्माताओं और टिकट सेलर प्लेफॉर्म्स को करीब 1 करोड़ रुपये का नुकसान भी हुआ है। और 4.5 लाख से ज्यादा टिकट्स का रिफंड किया गया है।
फिल्म 'जन नायकन' के प्रोड्यूसर वेंकट के नारायणन का 3:21 मिनट का वीडियो KVN प्रोडक्सन्स के एक्स हैंडल पर पोस्ट किया गया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि जो भी इस मूवी का इंतजार कर रहे थे, उनके प्रति तहे दिल से आभार प्रकट करते हैं। उन्हें बीते दिनों अनगिनत कॉल और मैसेज आए हैं, जिससे उन्हें ये मालूम हुआ कि इस मूवी को कितना पसंद कर रहे हैं।
'जन नायकन' के प्रोड्यूसर ने देरी का कारण बताया
प्रोड्यूसर ने बताया कि 18 दिसंबर, 2025 को CBFC को फिल्म सबमिट की गई थी, जिसे एग्जामिन कमेटी ने देखा था। फिर 22 दिसंबर को मेल आया कि इस मूवी को U/A+ सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। लेकिन उसके लिए कुछ बदलाव करने होंगे। मेकर्स ने उन बदलावों को करके फिल्म को दोबारा सबमिट किया। लेकिन रिलीज के कुछ दिन पहले ही 5 जनवरी की शाम को हमें बताया गया कि फिल्म को रिवाइजिंग कमेटी के पास भेजा गया है।
'जन नायकन' के जरिए विजय को फेयवेल देने की तैयारी
प्रोड्यूसर ने बताया कि वह मद्रास हाईकोर्ट गए। 6 जनवरी और 7 जनवरी को सुनवाई हुई और 9 जनवरी की सुबह कोर्ट ने U/A+ सर्टिफिकेट देने का निर्देश दिया। लेकिन CBFC ने कोर्ट के फैसले को ही चैलेंज कर दिया जिसके बाद सर्टिफिकेट देने वाले ऑर्डर पर रोक लग गई। प्रोड्यूसर ने सभी दर्शकों, डिस्ट्रीब्यूटर्स, एग्जीब्हीटर्स और सभी स्टेकहोल्डर्स से माफी मांगी, जो उनके साथ इस मुश्किल घड़ी में साथ खड़े रहे। उन्होंने बताया कि हर संभव प्रयास करने के बावजूद फिल्म दर्शकों के सामने नहीं ला पाए। हालांकि उम्मीद जताई कि वह थलपति विजय को अच्छे से फेयरवेल दे सकेंगे। और दर्शकों तक जल्द ये फिल्म पहुंचाएंगे।
'जन नायकन' के 1 करोड़ रुपये के रिफंड हुए टिकट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी थी और कई हजार टिकट भी बिक गए थे। लेकिन पोस्टपोन ने के कारण मेकर्स और टिकट सेलर प्लेफॉर्म्स ने रिफंड देना शुरू कर दिया। पोंगल पर आने वाली इस मूवी को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिलने के कारण 7 जनवरी को मेकर्स ने घोषणा की थी कि इसे पोस्टपोन किया जा रहा है। साथ ही खबर हे कि 4.5 लाख से ज्यादा के टिकट रिफंड करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ट्रेड एनलिस्ट का अनुमान है कि भारत में ही सिर्फ 1 करोड़ रुपये का रिफंड किया जा चुका है। और दुनियाभर में तो ये आंकड़ा बहुत ज्यादा होने वाला है। जो भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा रिफंड होगा।