450 Buses Will Run From The Area Today For The Magh Mela. - Gorakhpur News
गोरखपुर। प्रयागराज के माघ मेले में 15 जनवरी को मकर संक्रांति स्नान व अगामी पवित्र स्नान के लिए परिवहन निगम की ओर से तैयारी की गई है। श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने में किसी प्रकार की परेशानियों का समाना न करना पड़े, इसके लिए 450 बसों को गोरखपुर क्षेत्र से मंगलवार से चलवाया जाएगा। ये बसें गोरखपुर परिक्षेत्र से संचालित की जाएंगी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
परिवहन निगम से मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर परिक्षेत्र से दो जनवरी से लगभग 180 बसें व जिले से 90 बसों का संचालन श्रद्धालुओं की भीड़ के अनुसार किया जा रहा है। वहीं मकर संक्रांति स्नान को लेकर भीड़ बढ़ने से 450 बसें गोरखपुर परिक्षेत्र से चलेंगी। इसमें जिले से 350 बसें 13 जनवरी से 25 जनवरी तक चलेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बसों को कम या ज्यादा किया जाएगा। गोरखपुर परिक्षेत्र से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को बस प्रयागराज के झूसी बस स्टेशन तक ले जाएगी। यहीं से गोरखपुर के यात्रियों के लिए आने के लिए बसें भी मिलेंगी। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार से बसें चलनी शुरू हो जाएंगी।