भारत में बेरोजगारी दर दिसंबर में 4.8 प्रतिशत पर रही

भारत में बेरोजगारी दर दिसंबर में 4.8 प्रतिशत पर रही

कारोबार भारत में बेरोजगारी दर दिसंबर में 4.8 प्रतिशत पर रही

भारत में बेरोजगारी दर दिसंबर में 4.8 प्रतिशत पर रही

Written byIANS

भारत में बेरोजगारी दर दिसंबर में 4.8 प्रतिशत पर रही

author-image

IANS 15 Jan 2026 18:30 IST

Article Image Follow Us

New UpdateBikaner: Workers resume operations in the grain market

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में बेरोजगारी दर (15 वर्ष और उससे अधिक के आयु वर्ग) दिसंबर में 4.8 प्रतिशत रही है, जो कि नवंबर में 4.7 प्रतिशत थी। यह जानकारी सांख्यिकी मंत्रालय की ओर से गुरुवार को दी गई।

Advertisment

मंत्रालय ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी दर 3.9 प्रतिशत रही है। वहीं, शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर 6.7 प्रतिशत रही है।

ग्रामीण इलाकों में 15 वर्ष और उससे अधिक के पुरुषों में बेरोजगारी दर दिसंबर 2025 में 4.1 प्रतिशत पर बनी हुई है।

इसके अलावा, शहरी इलाकों में महिलाओं में बेरोजगारी दर दिसंबर 2025 में कम होकर 9.1 प्रतिशत हो गई है, जो कि नवंबर 2025 में 9.3 प्रतिशत थी।

15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों की समग्र श्रम बल सहभागिता दर (एलएफपीआर) दिसंबर में बढ़कर 56.1 प्रतिशत हो गई, जबकि नवंबर में यह 55.8 प्रतिशत थी।

आधिकारिक बयान के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में दिसंबर 2025 में एलएफपीआर 59.0 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जबकि नवंबर 2025 में यह 58.6 प्रतिशत थी। शहरी क्षेत्रों में एलएफपीआर में इस अवधि के दौरान मामूली गिरावट आई और यह 50.4 प्रतिशत से घटकर 50.2 प्रतिशत हो गई।

15 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं की समग्र श्रम बल भागीदारी नवंबर 2025 में 35.1 प्रतिशत से बढ़कर 35.3 प्रतिशत हो गई।

ग्रामीण क्षेत्रों में, यह दिसंबर 2025 में 39.7 प्रतिशत से बढ़कर 40.1 प्रतिशत हो गई, जबकि शहरी क्षेत्रों में, यह नवंबर 2025 में 25.5 प्रतिशत से घटकर दिसंबर में 25.3 प्रतिशत हो गई।

इसके अलावा, दिसंबर 2025 में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के श्रमिक जनसंख्या अनुपात (डब्ल्यूपीआर) में क्रमिक सुधार देखा गया।

ग्रामीण पुरुषों में, डब्ल्यूपीआर नवंबर 2025 के 75.4 प्रतिशत से बढ़कर दिसंबर 2025 में 76.0 प्रतिशत हो गया, जबकि शहरी पुरुषों के डब्ल्यूपीआर में नवंबर 2025 के 70.9 प्रतिशत से घटकर दिसंबर 2025 में 70.4 प्रतिशत हो गया, जिससे कुल पुरुष डब्ल्यूपीआर 74.1 प्रतिशत हो गया।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें

Read the Next Article

View Original Source