फॉरिन ट्रिप के दौरान खो गया पासपोर्ट? देश लौटना है तो फटाफट कर लें ये 5 काम, मुसीबत से बचने के लिए इन बातों का भी रखें ध्यान

फॉरिन ट्रिप के दौरान खो गया पासपोर्ट? देश लौटना है तो फटाफट कर लें ये 5 काम, मुसीबत से बचने के लिए इन बातों का भी रखें ध्यान

Hindi Gallery Hindi What To Do When You Lost Your Passport In Abroad Foreign Trip Rules And Regulations 8266668 फॉरिन ट्रिप के दौरान खो गया पासपोर्ट? देश लौटना है तो फटाफट कर लें ये 5 काम, मुसीबत से बचने के लिए इन बातों का भी रखें ध्यान

अगर विदेश यात्रा के दौरान आपका पासपोर्ट खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो इसके साथ-साथ आपका वीजा भी खत्म हो जाता है. वीजा नहीं होने पर न तो आप विदेश में रह पाएंगे और पासपोर्ट न होने से अपने देश लौट भी नहीं सकते.

Published date india.com Last updated on - January 13, 2026 5:12 PM IST

email india.com By Anjali Karmakar email india.com

Facebook india.comtwitter india.comtelegram india.comFollow Us india.com

Follow Us Passport 1/15

विदेश में पासपोर्ट खो जाए तो तुरंत कर लें ये 5 काम

Facebook india.comtwitter india.com

जब भी कोई व्यक्ति विदेश जाता है, तो उसके लिए पासपोर्ट सबसे अहम दस्तावेज होता है.पासपोर्ट एक सरकारी दस्तावेज़ है, जो आपकी पहचान और नागरिकता साबित करता है. जबकि, वीज़ा किसी देश की सरकार की तरफ से जारी किया गया लेटर होता है. ये आपको उस देश में एंट्री करने, घूमने, रहने या काम करने की परमिशन देता है. कई बार देखा गया है कि विदेश गए लोगों का सामान चोरी हो गया. ऐसे में उनका पासपोर्ट भी खो जाता है. दूसरे देश में पासपोर्ट गुम होने या चोरी होने पर आपको तत्काल कुछ काम कर लेने चाहिए. ऐसा करने से आप विदेश में सेफ रहेंगे. बाद में सही-सलामत अपने देश लौट पाएंगे.

People are also watching

Passport2

/15

1. पासपोर्ट खोते हुए तुरंत पुलिस में दर्ज कराए शिकायत

Facebook india.comtwitter india.com

जैसे ही आपको पता चले कि आपका पासपोर्ट खो गया है या चोरी हो गया है, सबसे पहले उस देश के नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर FIR दर्ज कराएं. पुलिस रिपोर्ट की एक कॉपी जरूर लें, क्योंकि यह दस्तावेज आगे भारतीय दूतावास में और वीजा दोबारा बनवाने की प्रक्रिया में काम आएगा.

Passport3

/15

2. भारतीय दूतावास से तुरंत संपर्क करें

Facebook india.comtwitter india.com

इसके बाद आपको दूतावास या कॉन्सुलेट से संपर्क करना है. दूतावास पासपोर्ट से जुड़ी समस्याएं सुलझाने में आपकी मदद करेगा. यहां पर आपको पासपोर्ट खोने की जानकारी देनी होगी. साथ में दूसरे दस्तावेज दिखाने होंगे.

Passport4

/15

3. इमरजेंसी सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई

Facebook india.comtwitter india.com

तीसरे स्टेप में आपके पास दो ऑप्शन होते हैं. पहला-आप नए पासपोर्ट के लिए अप्लाई कीजिए. दूसरा- इमरजेंसी सर्टिफिकेट हासिल कीजिए. अगर आप नए पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको एप्लिकेशन जमा करने के बाद कम-से-कम एक हफ्ते तक इंतजार करना होगा.

Passport5

/15

4. दोबारा वीजा इश्यू करने के लिए अप्लाई

Facebook india.comtwitter india.com

चूंकि, विदेश यात्रा के दौरान पासपोर्ट खोने के साथ-साथ वीजा भी खत्म हो जाता है. इसलिए आपको उस देश के दूतावास में जाकर अपने पुराने वीजा की कॉपी और पुलिस रिपोर्ट दिखाकर नया वीजा इश्यू करवाना होगा. इसके लिए आपको नए पासपोर्ट या इमरजेंसी सर्टिफिकेट की जरूरत होगी.

Passport6

/15

5. ट्रैवल इंश्योरेंस क्लेम कीजिए

Facebook india.comtwitter india.com

पासपोर्ट खोने के बाद बाकी कामों को करने में जाहिर तौर पर समय लगेगा. अगर ऐसे में आपके लौटने की फ्लाइट है, तो आपको उसे रिशेड्यूल करना होगा. फिर आप ट्रैवल इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं. हालांकि, सभी वीजा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस जरूरी नहीं होता. फिर बी इस बात की सलाह दी जाती है कि अपनी ट्रिप के दौरान खुद को कवर रखने के लिए आपको इंश्योरेंस लेना ही चाहिए.

Passport7

/15

पासपोर्ट बनवाने चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स

Facebook india.comtwitter india.com

पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको डेटऑफ बर्थ प्रूफ के लिए बर्थ सर्टिफिकेट या 10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी. एड्रेस प्रूव के लिए बिजली या पानी का बिल, राशन कार्ड, इनकम टैक्स विभाग का असेसमेंट ऑर्डर, वोटर आईडी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक में से कोई एक डॉक्यूमेंट चाहिए. इसके साथ ही एनेक्चर फार्मेट-1 देना पड़ेगा. ये भारत की नागरिकता और क्रिमिनल रिकार्ड न होने का एफिडेविट होता है.

Passport8

/15

पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी लगती है फीस?

Facebook india.comtwitter india.com

पासपोर्ट बनवाने के लिए 1500 से 2000 रुपये तक फीस चुकानी पड़ती है. तत्काल पासपोर्ट के लिए कुछ एक्सट्रा चार्ज देने पड़ते हैं.

Passport9

/15

पासपोर्ट के लिए कैसे करें अप्लाई?

Facebook india.comtwitter india.com

सबसे पहले Passport Seva की वेबसाइट पर जाएं. हरे रंग वाले Login बटन पर क्लिक करें. अपना ईमेल आईडी लिखें और Continue पर क्लिक करें. अपना ईमेल, पासवर्ड और इमेज में बने कैरेक्टर्स को टाइप करें.फिर Login पर क्लिक करें. Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport पर क्लिक करें. आप फॉर्म को डाउनलोड करके उसे भरकर फिर अपलोड कर सकते हैं या डायरेक्ट ऑनलाइन ही भर सकते हैं. अगर ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं, तो आप Click here to fill the application form online वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

Passport10

/15

खुद चुन सकते हैं पासपोर्ट के पन्ने

Facebook india.comtwitter india.com

अगले पेज पर आपको नए पासपोर्ट या री-इश्यू, सामान्य या तत्काल, 38 पन्ने या 60 पन्ने के बीच चुनना होगा. अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से विकल्प चुनें और इसके बाद Next पेज पर क्लिक करें.आपको अगले पेज में निजी जानकारियां देनी होंगी. फॉर्म भर लेने के बाद निचले हिस्से में दायीं तरफ बने Submit Application बटन पर क्लिक करें. अब View Saved/Submitted Applications पर क्लिक करें.

Passport11

/15

अब पेमेंट की बारी

Facebook india.comtwitter india.com

इसके बाद Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करें. Online Payment को सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें. अब आपके शहर में मौजूद पासपोर्ट सेवा केंद्र की सूची स्क्रीन पर आएगी. इसमें अपॉइंटमेंट के लिए सबसे नजदीक की तारीख और वक्त का भी जिक्र होगा. PSK Location के बगल में बने ड्रॉप डाउन मेन्यू में से अपनी सहूलियत के हिसाब से ऑप्शन चुनें. इमेज में बने कैरेक्टर्स को टाइप करें, फिर Next पर क्लिक करें. Pay and Book Appointment पर क्लिक करें. यह आपको पेमेंट गेटवे पेज पर ले जाएगा. जैसे ही आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा, आप एक बार फिर Passport Seva की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. अब Appointment Confirmation लिखा होगा. इस पेज पर Passport Seva Kendra (PSK) से मिले एप्वाइंटमेंट का पूरा डिटेल मौजूद होगा.

Passport12

/15

रिसिप्ट की कॉपी सेव कर लें

Facebook india.comtwitter india.com

अब Print Application Receipt पर क्लिक करें.अगले पेज पर आप अपने एप्लिकेशन का डिटेल्ड व्यू देख पाएंगे.एक बार फिर Print Application Receipt पर क्लिक करें.अब अपने अपॉइंटमेंट कंफर्मेशन का प्रिंट आउट ले लें या इसे सेव कर लें.

Passport13

/15

पासपोर्ट सेवा केंद्र पर रिसिप्ट की पड़ेगी जरूरत

Facebook india.comtwitter india.com

आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र पर एंट्री के लिए इस रिसिप्ट के प्रिंट आउट की जरूरत पडे़गी. अब आप निर्धारित समय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पहुंच जाएं. अगर आपके पास सारे डॉक्यूमेंट मौजूद हैं, तो आपको दो घंटे से ज्यादा का वक्त नहीं लगना चाहिए.

Passport14

/15

पुलिस वेरिफिकेशन

Facebook india.comtwitter india.com

पासपोर्ट बनवाने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी होता है. इसके बिना आपका पासपोर्ट जारी नहीं किया जाएगा. पासपोर्ट ऑफिस आपके एप्लिकेशन की जानकारी लोकल पुलिस स्टेशन के साथ शेयर करती है. इसके बाद पुलिसकर्मी आपके दिए पते पर जाकर जरूरी दस्तावेजों की जांच करते हैं. पुलिस वेरिफिकेशन में सभी जानकारी सही पाई गई, तो पासपोर्ट ऑफिस में रिपोर्ट भेज दी जाती है. वेरिफिकेशन के 3 से 7 दिन के अंदर आपके एड्रेस पर पासपोर्ट भेज दिया जाता है. पुलिस स्टेशन के लिए mPassport Police App की शुरुआत हुई है, जिससे पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया को और आसान बनाया जा सकता है.

Passport15

/15

मुसीबत से बचने के लिए किन बातों का रखें ध्यान?

Facebook india.comtwitter india.com

पासपोर्ट, वीज़ा, बीमा, और क्रेडिट कार्ड की फोटोकॉपी कराकर रखें.इन डॉक्यूमेंट्स को ओरिजिनल से अलग जगह रखें. एक कॉपी घर पर भी छोड़ें.भीड़-भाड़ वाली जगहों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर अपने सामान जैसे फोन और वॉलेट पर नज़र रखें. बैकपैक आगे रखें.सिर्फ आधिकारिक टैक्सी का उपयोग करें और स्थानीय यातायात नियमों का पालन करें.किसी भी मुसीबत में तुरंत निकटतम भारतीय दूतावास/वाणिज्य दूतावास से संपर्क करें और कांसुलर मदद मांगें.

View Original Source