आपकी चांदी की पायल असली है या नकली? घर में मौजूद इन 5 चीजों की मदद से मिनटों में करें पता

आपकी चांदी की पायल असली है या नकली? घर में मौजूद इन 5 चीजों की मदद से मिनटों में करें पता

Hindi Gallery Hindi 5 Easy Ways To Check Silver Silver Jewellery Magnet Bleech Foil Testing Hand Press 8273645 आपकी चांदी की पायल असली है या नकली? घर में मौजूद इन 5 चीजों की मदद से मिनटों में करें पता

कई बार सोना, हीरा तो छोड़िए, चांदी खरीदते समय भी ठगी का शिकार कुछ लोग हो जाते हैं. मिलावट होने के कारण चांदी तुरंत ही काली पड़ने लगती है, खराब हो जाती है. ऐसे में चांदी खरीदते समय कुछ टिप्स और टेस्ट को ट्राई करें, ताकि इसकी शुद्धता की पहचान आप आसानी से कर सके.

Published date india.com Last updated on - January 19, 2026 6:29 PM IST

email india.com By Anjali Karmakar email india.com

Facebook india.comtwitter india.comtelegram india.comFollow Us india.com

Follow Us Silver jewellery purity check 1/9

3 लाख के पार पहुंची चांदी

Facebook india.comtwitter india.com

इन दिनों बुलियन मार्केट में सोने और चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं. 1 किलो चांदी की कीमत 3 लाख रुपये के पार हो चुकी है. 19 जनवरी को MCX पर 3.02 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गए हैं. इसमें 15 हजार रुपये से ज्यादा की तेजी आई है. शुक्रवार (16 जनवरी) को चांदी 2.87 लाख के करीब थी. आने वाले समय में इसके 4 लाख रुपये का आकंड़ा पार करने की पूरी संभावना है.

People are also watching

Silver jewellery purity check2

/9

क्यों चमक रही चांदी?

Facebook india.comtwitter india.com

सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) और 5G टेक्नोलॉजी में चांदी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है. ऐसे में इसकी खपत रिकॉर्ड स्तर पर है. चांदी की जितनी डिमांड है, उस हिसाब से इसका उत्पादन कम हो रहा है.जब तक तांबे की खुदाई नहीं बढ़ती, चांदी की सप्लाई नहीं बढ़ सकती. इस डिमांड और सप्लाई के भारी अंतर के कारण चांदी की कमी बनी हुई है. इसलिए दाम बढ़ रहे हैं. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में चांदी की कीमतें डॉलर में तय होती हैं. इसलिए जब डॉलर इंडेक्स कमजोर होता है, तो चांदी की कीमतों में उछाल आता है.

Silver jewellery purity check3

/9

सिल्वर के कितने प्योरिटी लेवल?

Facebook india.comtwitter india.com

चांदी के कई शुद्धता स्तर होते हैं. आमतौर पर 999 लेवल को पूरी तरह शुद्ध माना जाता है. 925 को स्टर्लिंग सिल्वर की कैटेगरी में रखा गया है. 958 को ब्रिटानिया सिल्वर और 900 को कॉइन सिल्वर की कैटेगरी में डाला गया है. 999 का मतलब है कि इसमें 99.9% चांदी है. वहीं, भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने 800, 835, 900, 925, 970 और 990 के 6 नए हॉलमार्किंग ग्रेड तय किए हैं.

Silver jewellery purity check4

/9

100% चांदी के नहीं बन सकते जेवर

Facebook india.comtwitter india.com

चांदी जैसी दिखने वाली कोई भी जूलरी 100% शुद्ध चांदी से नहीं बनी होता है. चांदी भी सोने की तरह अपने आप में बहुत नरम धातु है, इसलिए जूलरी बनाने के लिए शुद्ध चांदी का इस्तेमाल करना कठिन है. चांदी के गहनों में अक्सर तांबा, जिंक और स्टर्लिंग मिलाया जाता है. ऐसे में चांदी खरीदते समय कुछ टिप्स और टेस्ट को ट्राई करें, ताकि इसकी शुद्धता की पहचान आप आसानी से कर सके. आप घर में मौजूद कुछ चीजों से चांदी की प्योरिटी चेक कर सकते हैं.

Silver jewellery purity check5

/9

मैग्नेट टेस्ट

Facebook india.comtwitter india.com

मैग्नेट हर घर में जरूर पाया जाता है. इससे आप सिल्वर जूलरी की प्योरिटी चेक कर सकते हैं. आपकी चांदी का पायल असली है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए इसपर चुंबक लगाकर देखें. ध्यान रखें कि चुंबक पर चांदी चिपकना या थोड़ा भी आकर्षित नहीं होना चाहिए. अगर चुंबक घुमाने पर चांदी थोड़ा भी हिलता है, तो समझ जाएं कि चांदी शुद्ध नहीं है. आपकी चांदी की पायल और बिछिया नकली है. इसलिए ये काली पड़ गई है.

Silver jewellery purity check6

/9

हाथों से प्रेस करके

Facebook india.comtwitter india.com

सिल्वर जूलरी हल्की होती है. इसलिए इसकी प्योरिटी आप आसानी से हाथों से दबाकर या दांतों से दबाकर कर सकते हैं. अगर दांतों का हल्का निशान भी चांदी पर पड़ता है, तो इससे आप समझ जाएंगे कि जूलरी असली हैं.

Silver jewellery purity check7

/9

फॉइल से रगड़ कर

Facebook india.comtwitter india.com

आप चांदी की पायल या बिछिया को रोटी लपेटने वाले फॉइल से रगड़ कर भी चेक कर सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले आप बिछिया को हाथ पर पकड़ें और फॉइल के सहारे ऐसी चीज पर रगड़ें जिस पर इसका निशान बनें. अगर बिछिया किसी चीज पर रगड़ने पर रंग छोड़ता है, तो समझ जाएं कि यह नकली है. जूलरी को स्क्रैच करने पर ब्लैक या ग्रे कलर का रंग अगर नजर आता है, तो समझ लें की चांदी की जूलरी नकली है.

Silver jewellery purity check8

/9

बर्फ से करें टेस्टिंग

Facebook india.comtwitter india.com

आपके घर में फ्रिज है, तो आइस क्यूब भी मिल जाएगा. अपनी सिल्वर जूलरी पर आइस क्यूब रखें. अगर ये तेजी से पिघल जाए, तो आपकी जूलरी असली है. क्योंकि, चांदी में मौजूद थर्मल कंडक्टिविटी बर्फ को तुरंत पिघला देता है.

Silver jewellery purity check9

/9

ब्लीच से करें चेक

Facebook india.comtwitter india.com

आप ब्लीच से भी सिल्वर की प्योरिटी चेक कर सकते हैं. इसके लिए अपनी जूलरी पर ब्लीच की कुछ बूंदे डालिए. अगर कोई दाग नहीं बनता, तो आपकी सिल्वर जूलरी प्योर है.

View Original Source