53 की उम्र में गजब का जज्बा:साइकिल रेसिंग में जीता गोल्ड मेडल, 25 साल बाद की दमदार वापसी: पत्नी हैं It ऑफिसर - U.d Diwan Won Gold Medal In Cycle Racing At Age Of 53
विस्तार Follow Us
एसईसीएल गेवरा स्टेडियम में आयोजित इंटर एरिया एथलेटिक्स प्रतियोगिता उस समय खास बन गई, जब गेवरा परियोजना में पदस्थ ओवरमैन यू.डी. (उमेशधर) दीवान ने 25 वर्षों बाद साइकिल रेसिंग में दमदार वापसी करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। जीत के बाद उन्होंने दोनों हाथ उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया, जिस पर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने तालियों और सीटियों से उनका जोरदार स्वागत किया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
प्रतियोगिता में साइकिल रेसिंग के लिए यू.डी दीवान का चयन गेवरा एरिया से हुआ था। उन्होंने बताया कि वे वर्ष 1994 से 2000 तक लगातार साइकिलिंग स्पर्धाओं में हिस्सा लेते रहे हैं और कंपनी स्तर पर कई बार सेकंड पोजीशन हासिल किया। उस दौर में उन्होंने गेवरा एरिया की ओर से खेलते हुए एसईसीएल का नाम रोशन किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दीवान ने बताया कि वर्ष 2000 में विवाह के बाद पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते वे खेल से दूर हो गए। बच्चों की पढ़ाई और धर्मपत्नी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में पूरा समय लगने के कारण वे साइक्लिंग को पर्याप्त समय नहीं दे पाए। बाद में उनकी पत्नी ने यूपीएससी में सफलता प्राप्त की और सेल टैक्स ऑफिसर के पद पर चयनित हुईं। वर्तमान में वे दुर्ग में इनकम टैक्स ऑफिसर के रूप में पदस्थ हैं।
हाल ही में मित्रों और खेलप्रेमियों के प्रोत्साहन से यू.डी दीवान ने एक बार फिर साइकिल रेसिंग में वापसी की। अपने पुराने जज्बे और मेहनत के दम पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया और गोल्ड मेडल जीता। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा उन्हें गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। इस उपलब्धि के साथ अब वे एसईसीएल की ओर से इंटर एरिया स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे।
यू.डी दीवान ने कहा कि खेल के प्रति उनका जुनून कभी खत्म नहीं हुआ। 53 वर्ष की उम्र में भी वही उत्साह और आत्मविश्वास उनके भीतर कायम है। प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था। गेवरा महाप्रबंधक श्री त्यागी और उपस्थित अन्य अतिथियों और खिलाड़ियों ने उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।