पूजा घर में कौन-कौन सी गलतियां करने से अधूरी रह जाती है पूजा जानिए 6 कारण - 6 Common Pooja Room Mistakes That Can Block Positive Energy Check Reasons And Remedies

पूजा घर में कौन-कौन सी गलतियां करने से अधूरी रह जाती है पूजा  जानिए 6 कारण - 6 Common Pooja Room Mistakes That Can Block Positive Energy Check Reasons And Remedies

विस्तार Follow Us

भारतीय सनातन परंपरा में पूजा घर को घर का सबसे पवित्र और सकारात्मक स्थान माना गया है। यहीं से पूरे घर में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है। शास्त्रों के अनुसार पूजा घर में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियां न केवल श्रद्धा का विषय होती हैं, बल्कि वे घर के वातावरण, मानसिक शांति और भाग्य पर भी प्रभाव डालती हैं। ऐसे में यह जानना अत्यंत आवश्यक है कि किन मूर्तियों को पूजा घर में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि गलत मूर्ति या अनुचित स्वरूप नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकता है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

1. खंडित या टूटी हुई मूर्तियां खंडित देवी-देवताओं की मूर्तियों की पूजा नहीं करनी चाहिए। टूटी मूर्ति में देवी-देवताओं की ऊर्जा पूरी तरह से स्थापित नहीं हो पाती। पूजा घर में खंडित मूर्तियों को रखने से घर में तनाव, बाधा और अशांति का कारण बन सकती हैं। खंडित मूर्ति को सम्मान के साथ बहते जल में विसर्जित कर देना चाहिए।

Locker Vastu Tips: तिजोरी रखने की सही दिशा क्या है? जानें धन वृद्धि के लिए वास्तु शास्त्र के महत्वपूर्ण नियम

विज्ञापन विज्ञापन
2. देव-देवताओं की उग्र स्वरूप वाली मूर्तियों से बचें पूजा घर में कभी भी काली माता, तांडव मुद्रा में शिव, अत्यंत उग्र रूप वाले भैरव या चामुंडा जैसे स्वरूप की मूर्ति न रखें। देवी-देवताओं के ये स्वरूप तपस्या और साधना के लिए होते हैं, न कि गृहस्थ जीवन के लिए। इससे घर में मानसिक असंतुलन और कलह को बढ़ा सकते हैं। 3. युद्ध या हिंसा दर्शाने वाली मूर्तियां देवी-देवताओं द्वारा दैत्यों के वध की मूर्तियां पूजा घर में नहीं रखना चाहिए। वास्तु मान्यता के अनुसार ऐसी मूर्तियां घर में आक्रामक ऊर्जा को सक्रिय कर सकती हैं, जिससे पारिवारिक संबंधों में तनाव बढ़ता है। घर पर घड़ी लगाने की क्या है सही दिशा, जानिए वास्तु नियम जिससे आएगा जीवन में शुभ परिवर्तन

4. एक ही देवता की कई मूर्तियां पूजा घर में एक ही देवी या देवता की कई मूर्तियां रखना भी उचित नहीं माना जाता। इससे पूजा में एकाग्रता भंग होती है और वास्तु के अनुसार यह ऊर्जा असंतुलन पैदा करता है। 
5. पूजा घर शयन मुद्रा या लेटी हुई मूर्तियां रखना वर्जित पूजा घर में भगवान की शयन मुद्रा वाली मूर्तियां नहीं रखना चाहिए। जैसे शेषनाग पर लेटे विष्णु, घर के मंदिर में नहीं रखनी चाहिए।  इससे घर में आलस्य, निष्क्रियता और कार्यों में विलंब बढ़ता है। 6. मृत आत्माओं या स्मृति चिन्ह कई लोग पूर्वजों की तस्वीरें या समाधि से जुड़ी मूर्तियां पूजा घर में रख देते हैं, जबकि धार्मिक और वास्तु दोनों ही दृष्टि से यह उचित नहीं है। पूजा घर केवल देवी-देवताओं की आराधना के लिए होता है। विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking headlines from Astro and more news in Hindi.

View Original Source