वैभव सूर्यवंशी इस मामले में छोड़ देंगे विराट कोहली को पीछे, बनाने होंगे सिर्फ 6 रन
क्रिकेट खेल समाचार वैभव सूर्यवंशी इस मामले में छोड़ देंगे विराट कोहली को पीछे, बनाने होंगे सिर्फ 6 रन
Vaibhav Suryavanshi: 15 जनवरी से अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने वाली है. इस टूर्नामेंट में 5 रन बनाते ही वैभव एक मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे.
Written bySonam Gupta
Vaibhav Suryavanshi: 15 जनवरी से अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने वाली है. इस टूर्नामेंट में 5 रन बनाते ही वैभव एक मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे.
Sonam Gupta 12 Jan 2026 13:14 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2026/01/12/vaibhav-suryavanshi-leave-behind-virat-kohli-after-scoring-6-runs-in-under-19-youth-odi-2026-01-12-12-58-07.jpg)
vaibhav suryavanshi leave behind virat kohli after scoring 6 runs in under-19 youth odi
Vaibhav Suryavanshi: 15 जनवरी से अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने वाली है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच यूएसए के खिलाफ खेलेगी. एक बार फिर सभी की नजरें 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी. छक्के-चौकों की झड़ी लगाने वाले वैभव इस मैच में 6 रन बनाते ही भारतीय दिग्गज विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ देंगे. आइए इस आर्टिकल में आपको उस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं...
Advertisment
6 रन बनाते ही वैभव निकल जाएंगे Virat Kohli से आगे
अब आप भी सोच रहे होंगे कि भला 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, भला विराट कोहली से किस मामले में आगे निकल सकते हैं? दरअसल, विराट कोहली ने अंडर-19 में यूथ ODI में 28 मुकाबले खेले थे, जिसकी 25 पारियों में उन्होंने 46.57 के औसत से 978 रन बनाए थे. वहीं, वैभव ने अब तक इसमें 18 मैच खेले हैं, जिसमें 54.05 के औसत से उन्होंने 973 रन बना लिए हैं. इस तरह वह 6 रन बनाते ही अंडर-19 यूथ ओडीआई में विराट कोहली द्वारा बनाए रनों से आगे निकल जाएंगे.
नंबर-1 पर हैं विजय जोल
अंडर-19 यूथ ओडीआई में सबसे अधिक रन बनाने का वाले भारतीय बल्लेबाज का नाम है विजय जोल. विजय ने 2012-2014 में 36 मुकाबले खेले, जिसमें 42.54 के औसत और 73.12 की स्ट्राइक रेट से 1404 रन बनाए थे. वह एकमात्र भारतीय हैं, जिसने अंडर-19 यूथ ODI में 1400 रनों का आंकड़ा पार किया.
शुभमन और यशस्वी के रिकॉर्ड भी निशाने पर
On the back of impressive centuries from captain Vaibhav Sooryavanshi and Aaron George, India U19 registered a convincing 2⃣3⃣3⃣-run victory in the 3rd Youth ODI against South Africa 👏
With that, they clean sweep the series 3⃣-0⃣ 🏆 pic.twitter.com/zo3LctigJs
— BCCI (@BCCI) January 7, 2026
वैभव सूर्यवंशी जब-जब मैदान पर उतरते हैं, तब-तब सभी की निगाहें उनपर टिकी रहती हैं और लगभग हर मैच में ही वह कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं. ऐसे में अब सिर्फ विराट कोहली ही नहीं, जल्द ही वैभव सूर्यवंशी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को भी पीछे छोड़ सकते हैं. वैभव कमाल के फॉर्म में हैं और इन दोनों ही सीनियर प्लेयर्स को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें 400 रन के करीब ही बनाने हैं.
ये भी पढ़ें:टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज तक कोई टीम ODI में नहीं कर पाई थी ऐसा
Virat Kohli
vaibhav suryavanshi
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article