63 की उम्र में Gen Z की फेवरेट बनी सीमा आनंद? 'शर्म' के खिलाफ खुला स्टैंड लेने पर इंटरनेट हुआ क्रैश?
Hindi Gallery Hindi Seema Anand A Gen Z Favorite At 63 Breaks The Record In Google Search Trolling For Kamasutra Articles 8273590 63 की उम्र में Gen Z की फेवरेट बनी सीमा आनंद? 'शर्म' के खिलाफ खुला स्टैंड लेने पर इंटरनेट हुआ क्रैश?
कामसूत्र और अंतरंगता जैसे वर्जित विषयों पर बेबाकी से बात करने वाली सेक्स एजुकेटर सीमा आनंद इन दिनों अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं.
Last updated on - January 19, 2026 6:07 PM IST
By Pooja Batra
| Edited by Pooja Batra
Follow Us
1/6
सीमा आनंद
Seema Anand: आज के GenZ बहुत स्मार्ट हैं. उनका हर सवाल सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं होता बल्कि वो हर विषय की गंभीरता को जानना चाहते हैं. फिर वो बात रिश्तों की हो या फिर अंतरंगता की. वो समाज के किसी टैबू को न मानते हैं न ही उसके पेंच में फंसना चाहते हैं. यही वजह है कि इन दिनों वे Google सर्च में माइथोलॉजिस्ट, लेखिका और सेक्स-पॉजिटिव एजुकेटर सीमा आनंद के बारे में सर्च कर रहे हैं.
People are also watching
2/6
GenZ सीमा आनंद को क्यों ढूंढ रहे हैं
सीमा बोल्ड और बिंदास हैं और सेक्स के बारे में खुलकर बात करती हैं. उनका मानना है कि ये रिश्ते का आधार होता है. इसपर बात करने से रिश्तों में इंटीमेसी आती है. इसलिए वो इसे सीधे, सरल और बेबाकी से लोगों के सामने खुलकर बात करती हैं जो आज के यूथ को पसंद आता है.
3/6
कौन हैं सीमा आनंद?
सीमा आनंद एक लेखिका स्टोरीटेलर और माइथोलॉजिस्ट हैं. सीमा, कामसूत्र का उपयोग करके सेक्स जैसे विषयों को स्वास्थ्य की नज़र से देखती हैं और पॉडकास्ट -वीडियो के जरिए अपने फैंस के साथ विचार शेयर करती हैं. इनका मानना है कि रिश्ते समझौते पर नहीं बल्कि साझेदारी पर बेस्ड होने चाहिए.
4/6
क्यों ट्रोल हो रही हैं सीमा आनंद?
हाल ही में सीमा आनंद शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नज़र आई थीं जहां उन्होंने बताया था कि उन्हें 15 साल के लड़के ने प्रपोज़ किया था. जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. ट्रोलर्स यही नहीं रूके उन्होंने AI की मदद से सीमा की अश्लील फोटोज़ बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं.
5/6
सीमा आनंद और AI फोटोज़ कंट्रोवर्सी
इसके बाद सीमा ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि उन्हें इस घिनौनी मानसिकता पर घिन्न आती है. वे कहती हैं कि पिछले हफ्ते मेरी एआई से न्यूड फोटो बनाकर वायरल की गईं. इसके लिए मैंने FIR दर्ज करा दी है लेकिन ये रेपिस्ट माइंडसेट नहीं तो और क्या है?
6/6
मैं 63 साल की हूं मेरी न्यूड्स चाहिए?
सीमा ने युवाओं से सवाल करते हुए कहा कि तुम्हारे पास न जॉब है, न हॉबी, बस घर बैठे लड़कियों-औरतों की न्यूड्स बना रहे हो? मैं 63 साल की हूं, मेरी न्यूड्स चाहिए तुम्हें?