दिल्ली: सावधान! वॉट्सऐप हैकिंग और कॉल फॉरवर्डिंग से टीचर के खाते से निकाले ₹6.98 लाख - delhi cyber fraud modern method whatsapp hacked 7 lakh rupees stolen from teacher via call forwarding
दिल्ली में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं क्योंकि वे अब लोगों के वॉट्सऐप को हैक कर कॉल फॉरवर्डिंग कर भी ठगी की वारदात कर रहे हैं। ताजा मामला साउथ-ईस्ट दिल्ली इलाके से सामने आया है, जहां आरोपियों ने एक टीचर के खाते से इसी तरह करीब सात लाख रुपये निकाल लिए। फिलहाल साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की साइबर पुलिस ने महिला के बयान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
महिला शिक्षिका के साथ हुई घटना
पुलिस सूत्र ने बताया, 52 वर्षीय पीड़ित महिला जामिया नगर के एक इलाके में रहती हैं। वह एमसीडी स्कूल में टीचर हैं। पिछले साल जुलाई-अगस्त के महीने में किसी ने उनके वॉट्सऐप अकाउंट को हैक कर लिया था। हैकर्स ने उनकी प्रोफाइल फोटो (DP) बदलकर ट्रैक्टर की तस्वीर लगा दी और उनके रिश्तेदारों को फर्जी चालान से संबंधित संदिग्ध लिंक भेजने शुरू कर दिए।किसी ने लिंक नहीं खोला। पीड़िता ने दोबारा एक्सेस करने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाईं। इसके बाद उन्होंने वॉट्सऐप सपोर्ट को ईमेल किया, जिससे उनका अकाउंट बहाल कर दिया गया। कंपनी की ओर से इसे एक तकनीकी खराबी बताया गया था।
कॉल फॉरवर्डिंग का घातक जाल
धोखाधड़ी का अगला चरण और भी खतरनाक था। टीचर के पति ने जब उन्हें कॉल करने की कोशिश की तो फोन नहीं लगा। शक होने पर जब पीड़िता ने #21# डायल कर स्टेटस चेक किया तो वह दंग रह गईं। उनके नंबर की सभी वॉयस और विडियो कॉल्स दो अज्ञात नंबरों पर फॉरवर्ड की गई थीं। विशेषज्ञों का मानना है कि हैकर्स ने कॉल फॉरवर्डिंग का सहारा लेकर ओटीपी (OTP) बाईपास किया होगा, जिससे उन्हें बैंक खातों तक पहुंच बनाने में आसानी हुई।
एक दिन में लगाई लाखों की सेंध
29 अगस्त 2025 को पीड़िता के मोबाइल पर बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से पैसे कटने के मेसेज आने शुरू हुए। जांच करने पर पता चला कि किसी अज्ञात शख्स ने उनके नंबर का इस्तेमाल करUPI ऐपपर एक आईडी बनाई थी। इसके माध्यम से कई ट्रांजैक्शन कर 6,98,332 रुपये निकाल लिए गए। पीड़िता ने तुरंत अपना बैंक खाता फ्रीज करवाया और सभी तकनीकी सबूतों के साथ साइबर सेल में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर अब केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।