यूपी:मायावती कल मनाएंगी अपना 70वां जन्मदिन, पूरे प्रदेश से आएंगे नेता; 2027 के लिए देंगी जीत का मंत्र - Up: Mayawati Will Celebrate Her 70th Birthday Tomorrow, With Leaders From Across The State Attending; Will Of

यूपी:मायावती कल मनाएंगी अपना 70वां जन्मदिन, पूरे प्रदेश से आएंगे नेता; 2027 के लिए देंगी जीत का मंत्र - Up: Mayawati Will Celebrate Her 70th Birthday Tomorrow, With Leaders From Across The State Attending; Will Of

विस्तार Follow Us

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बृहस्पतिवार को अपने 70वें जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों को आगामी पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर संदेश देंगी। बसपा सुप्रीमो राजधानी स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों को संबोधित करेंगी। वहीं सभी राज्यों में उनका जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। पार्टी पदाधिकारी इसकी तैयारियों में जुटे हैं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

बसपा सुप्रीमो अपने जन्मदिन के अवसर पर पूर्व की भांति अपनी पुस्तक ''मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा'' के 21वें संस्करण का विमोचन भी करेंगी। इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय संयोजक आकाश आनंद समेत तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान वह पार्टी संगठन को मजबूत करने के साथ जनाधार बढ़ाने और राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के बाबत दिशा-निर्देश देंगी। हाल ही में कई राज्यों में हुए निकाय चुनावों में बसपा को मिली सफलता के बाद वह कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगी। उनका जन्मदिन यूपी में मंडल स्तर पर, जबकि अन्य राज्यों में जोनल स्तर पर मनाया जाएगा, जिसमें सभी केंद्रीय कोआर्डिनेटर और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। राजधानी समेत सभी जिलों में बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन पर हजारों की संख्या में होर्डिंग आदि लगाए गए हैं। विज्ञापन विज्ञापन

खास है 70वां जन्मदिन
बसपा सुप्रीमो का 70वां जन्मदिन पार्टी संगठन के लिहाज से खास है। बसपा का अस्तित्व इस बार राज्यसभा में भी समाप्त हो रहा है। वहीं राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को खास सफलता नहीं मिल सकी है। इसकी वजह से पार्टी के अस्तित्व पर संकट है। बसपा सुप्रीमो इससे निपटने के लिए कोई खास रणनीति का खुलासा भी कर सकती हैं।

View Original Source