आ गई युवराज मेहता की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट, ग्रेटर नोएडा के 70 फुट गहरे गड्ढे में गिरी थी कार

आ गई युवराज मेहता की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट, ग्रेटर नोएडा के 70 फुट गहरे गड्ढे में गिरी थी कार
नोएडा:

ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में शुक्रवार आधी रात को एक दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले युवराज मेहता की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। इसमें उसकी मौत की वजह लिखी गई है। सॉफ्टेवयर इंजीनियर युवराज मेहता (27) उस रात लगभग दो घंटे तक अपनी कार की छत पर बैठकर खुद को बचा लेने की गुहार लगाता रहा था।

अधिकारियों ने जो पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट जारी की है उसके अनुसार, युवराज मेहता की मृत्यु का कारण डूबने के कारण दम घुटना और उसके बाद हृदय गति रुकना है। इसका मतलब है कि वह पानी में कार समेत डूबने से पहले अंतिम पलों तक जीवित था। अगर उसे समय रहते बाहर निकाल लिया जाता हो वह आज जिंदा होता। शुक्रवार को युवराज मेहता की कार घने कोहरे की वजह से पानी से भरे निर्माणाधीन बेसमेंट में गिर गई थी। कार गिरने से पहले ड्रेनेज की बाउंड्री से टकराई थी। युवराज करीब दो घंटे तक कार की छत पर बैठकर मदद की गुहार लगाता रहा। उसने अपने पिता को फोन करके बुलाया। उसका घर घटनास्‍थल से महज 500 मीटर की दूरी पर था। उसके पिता से सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम पहुंची पर उसे बचा नहीं सके।

इस घटना के बाद स्‍थानीय लोगों में गुस्‍सा और नाराजगी है। इस मामले में पुलिस ने दो बिल्डरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मृतक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पिता की तहरीर पर नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने दो बिल्डर कंपनी एमजे विशटाउन व लोटस ग्रीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

View Original Source