795 दिनों बाद KL राहुल ने जमाया वनडे में शतक, भारत ने दिया NZ को दिया 285 का लक्ष्य
Hindi Cricket HindiKl Rahul Smashes Odi Hundred After 795 Days As India Set 285 Run Target For New Zealand And Rajkot 795 दिनों बाद KL राहुल ने जमाया वनडे में शतक, भारत ने दिया NZ को दिया 285 का लक्ष्य
लंबे समय से भारत के मिडल ऑर्डर को संभाल रहे केएल राहुल को क्रीज पर तब लंबा समय गुजारना पड़ा, जब 22 वें ओवर में भी भारत ने तीसरा विकेट गंवा दिया. राहुल नाबाद 112 रन ठोककर अपने वनडे करियर का 8वां शतक जमाया.
Updated: January 14, 2026 5:25 PM IST
By Arun Kumar
| Edited by Arun Kumar
Follow Us
राजकोट वनडे में शतक जड़ने के बाद केएल राहुल @BCCI
KL Rahul Hit Hundred Against New Zealand at Rajk0t ODI: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी शानदार फॉर्म को राजकोट में जारी रखा है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे में शानदार शतक जमा दिया. राहुल ने वनडे फॉर्मेट में 795 दिनों बाद यह शतक जमाया है. इससे पहले आखिरी बार उसने वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ शतक बनाया था.
इस पारी में नंबर 5 पर उतरे केएल राहुल ने 92 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 11 चौके और 1 छक्का जमाया. इसी के साथ राजकोट के मैदान पर वनडे शतक जमाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं.
इसके अलावा यह वनडे फॉर्मेट में उनकी 8वीं सेंचुरी भी है. राहुल की इस पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य रखा है. नंबर 5 पर बैटिंग करने उतरे राहुल ने भारत की इस पारी को संभाला, संवारा और जरूत पड़ने पर अंतिम क्षणों में रफ्तार भी बढ़ाई.
वह जब क्रीज पर उतरे थे तो भारत को उनसे यहां विकेट बचाने की दरकार थी. राहुल ने वैसा ही किया. उनके आते ही विराट कोहली (23) आउट हो गए. रवींद्र जडेजा (27) के साथ उन्होंने 5वें विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की. इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी (20) के साथ उन्होंने 57 रनों की साझेदारी की. इस दौरान भारत सामने वाले छोर से लगातार अंतराल पर विकेट गंवाता रहा और राहुल एक छोर संभाले हुए रन भी जुटाते रहे.
बता दें अपने वनडे करियर में 8 वां शतक जमाने वाले इस दाएं हाथ के बल्लेबाज का न्यूजीलैंड के खिलाफ यह दूसरा शतक है. नंबर 5 पर बैटिंग करते हुए उन्होंने तीसरा वनडे शतक अपने नाम किया है और बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भी यह उनके करियर का तीसरा ही शतक है.
Add India.com as a Preferred Source
About the Author

Arun Kumar
नमस्कार! मैं अरुण कुमार, फिलहाल India.com (Zee Media) में सीनियर सब एडिटर के रूप में स्पोर्ट्स डेस्क पर कार्यरत हूं. मैं पिछले 13 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हूं और ... और पढ़ें
Also Read:

IND vs NZ: विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को एक और रिकॉर्ड में पछाड़ा, न्यूजीलैंड के खिलाफ रन मास्टर

Ind vs NZ: इंडिया की पहले बल्लेबाजी, प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव, रोहित तोड़ सकते हैं अफरीदी का एक और रिकॉर्ड

शुभमन गिल चोटिल थे तो उन्हें बैटिंग पर नहीं भेजा- वॉशिंग्टन सुंदर को यहां भेजा, कोच गौतम गंभीर के इस फैसले से पूर्व क्रिकेटर नाराज
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Topics
KL RahulInd vs NZIndia vs New ZealandKL Rahul CenturyKL Rahul HundredKL Rahul vs New ZealandKL Rahul vs NZ
More Stories
Read more