'मिर्जापुर द फिल्म' में जिंदा लौट रहा वो किरदार, जिसे 8 साल पहले मार दिया गया था, श्रिया ने दिखाई सेट की तस्वीर - mirzapur the film shriya pilgaonkar confirms 8 years later who is back from the dead

'मिर्जापुर द फिल्म' में जिंदा लौट रहा वो किरदार, जिसे 8 साल पहले मार दिया गया था, श्रिया ने दिखाई सेट की तस्वीर - mirzapur the film shriya pilgaonkar confirms 8 years later who is back from the dead

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर इलाके में फैले अपराध, सत्ता और बदले की राजनीति पर आधारित क्राइम–थ्रिलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के सीजन वन और सीजन टू ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया था। इस वेब सीरीज पर एक फिल्म भी बन रही है, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म का टाइटल 'मिर्जापुर द फिल्म' रखा गया है। इस फिल्म में एक अहम किरदार आपको फिर से दिखाई देगा, जिसका द एंड वेब सीरीज के पहले पार्ट में मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) की गोली से हो गया था।

एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म को लेकर जानकारी शेयर की है। श्रिया पिलगांवकर ने 'मिर्जापुर' के सीजन वन में स्वीटी गुप्ता का किरदार निभाया था। इसमें स्वीटी की हत्या उसके ही विवाह समारोह में मुन्ना भैया द्वारा कर दी जाती है और उस दौरान वो प्रेग्नेंट रहती है। फिलहाल वो 'मिर्जापुर द फिल्म' शूटिंग कर रही है। View this post on Instagram

A post shared by Shriya Pilgaonkar (@shriya.pilgaonkar)


मिर्जापुर फिल्म में वो किरदार जिंदा जिसकी हो चुकी थी मौत

श्रिया ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर फिल्म के क्लैपबोर्ड की थी, जबकि दूसरी तस्वीर में अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, दिव्येंदु, पंकज त्रिपाठी, रसिका दुगल और अन्य कलाकारों के साथ एक ग्रुप फोटो है। कैप्शन में श्रिया ने लिखा, '8 साल बाद... अंदाजा लगाओ कौन मौत के मुंह से वापस आ गया है। मिर्जापुर फिल्म। फिलहाल शूटिंग चल रही है। जल्द मिलेंगे।' मिर्जापुर का सीजन वन 2018 में रिलीज हुआ था।

View this post on Instagram

A post shared by Shriya Pilgaonkar (@shriya.pilgaonkar)


विक्रांत मैसी भी मुन्ना भैया के हाथों मारे गए थे

श्रिया के पोस्ट से उनके फैंस उत्साहित दिख रहे हैं। उन्होंने पूछा है कि क्या फिल्म में विक्रांत मैसी भी है? बता दें सीजन वन में विक्रांत मैसी भी मुन्ना भैया के हाथों मारे गए थे।

दूसरे सीजन में विक्रांत और श्रिया को छोड़कर बाकी कलाकार

पहले सीजन में एक्टर पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, श्वेता त्रिपाठी, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, हर्षिता गौर और कुलभूषण खरबंदा ने अहम किरदार निभाए थे। दूसरे सीजन में विक्रांत और श्रिया को छोड़कर पहले सीजन के मुख्य कलाकार बरकरार रखे गए । दूसरे सीजन में विजय वर्मा, ईशा तलवार, लिलिपुट, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पैन्युली, अनंगशा बिस्वास और नेहा सरगम सहित कई कलाकारों ने एंट्री ली थी।

प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म 'हैवान' में नजर आएंगी श्रिया

इसके अलावा श्रिया जल्द ही प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म 'हैवान' में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और सैफ अली खान 18 साल बाद पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। सैफ और अक्षय ने आखिरी बार 'टशन' में साथ काम किया था, जो फ्लॉप रही थी।

Navbharat Times

'एकुलती एक' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की

श्रिया की बात करें तो उन्होंने 2013 में मराठी फिल्म 'एकुलती एक' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ डेब्यूटेंट एक्टर का महाराष्ट्र राज्य फिल्म पुरस्कार मिला था। श्रिया ने 'फैन' से अपने हिंदी अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'गिल्टी माइंड्स', 'द ब्रोकन न्यूज' और 'ताजा खबर' जैसी सफल वेब सीरीज से अपनी पहचान बनाई। फिल्म 'इश्क-ए-नादान' में भी उन्होंने काम किया।

View Original Source