80 साल के कबीर बेदी ने 29 साल छोटी पत्नी संग मनाई सालगिरह, गोवा में एक-दूजे में डूबे, कर चुके हैं 4 शादियां - kabir bedi celebrates anniversary with 29 year younger wife parveen dusanj in goa

80 साल के कबीर बेदी ने 29 साल छोटी पत्नी संग मनाई सालगिरह, गोवा में एक-दूजे में डूबे, कर चुके हैं 4 शादियां - kabir bedi celebrates anniversary with 29 year younger wife parveen dusanj in goa

फिल्म जगत के दिग्गज एक्टर कबीर बेदी ने हाल ही में अपने फैंस को अपनी पत्नी परवीन दुसांज के साथ रिश्ते की एक झलक दिखाई। इस कपल ने गोवा के एक शांत समंदर के किनारे छुट्टियां मनाते हुए अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मनाई और साथ बिताए 20 साल के साथ ही कबीर का 80वां जन्मदिन भी मनाया।

एक साथ पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'हमने अपनी शादी की 10वीं सालगिरह और 20 साल के साथ-साथ जन्मदिन भी मनाया। हम हरे-भरे ताड़ के पेड़ों और सुंदर लहरों वाले धूप से सराबोर समंदर पर गए थे। याद करने, सोचने और नई एनर्जी पाने का समय। साथ में बिताया समय। अकेले में बिताया समय। हम अब वापस आ गए हैं! #सालगिरह #जन्मदिन #छुट्टी #प्यार।' View this post on Instagram

A post shared by Kabir Bedi (@ikabirbedi)



कबीर बेदी का 80वां बर्थडे और 10वीं सालगिरह

इन तस्वीरों में कबीर और परवीन समंदर किनारे खाते हुए देखे गए, फिर वो मस्ती भरी सेल्फी लेते हुए और एक-दूसरे में डूबे नजर आ रहे हैं। हर तस्वीर में दोनों का प्यार साफ दिखाई दे रहा है।


कबीर बेदी से कितनी छोटी हैं चौथी पत्नी?

कबीर बेदी ने 2016 में परवीन दुसांज से शादी की, जो उनसे 29 साल छोटी हैं। शुरुआत में, इस शादी को लेकर काफी सवाल उठे, जिनमें कबीर की बेटी पूजा बेदी की आलोचना भी थी, जिन्होंने लोगों के बीच परवीन को 'चुड़ैल' कहा था। हालांकि, समय के साथ, पारिवारिक रिश्ते सुधर गए और दोनों परिवारों के बीच सब ठीक हो गया।


कबीर बेदी की चार शादियां

कबीर बेदी की यह चौथी शादी है। उनकी पहली शादी प्रतिमा बेदी से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे पूजा और सिद्धार्थ बेदी हैं। इसके बाद उन्होंने ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसान हम्फ्रीज और टेलीविजन एंकर निक्की बेदी से शादी की।



कबीर बेदी की फिल्में

सिनेमा जगत में कबीर बेदी एक बड़ी हस्ती हैं। उन्हें 'खून भरी मांग' और 'ताज महल: अन इटरनल लव स्टोरी' जैसी फिल्मों में अपने यादगार रोल्स के लिए याद किया जाता है। यूरोपीय टेलीविजन सीरीज में सैंडोकन के किरदार से उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिली। हॉलीवुड में उनकी फिल्मों में जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'ऑक्टोपसी' भी है।

View Original Source