मोहनलाल की वो फिल्म, जिसने बजट से 809% ज्यादा की थी कमाई, थिएटर में 366 दिनों तक किया था राज - mohanlal priyadarshan movie chitram earn 890 percent profit on box office ran for 366 days

मोहनलाल की वो फिल्म, जिसने बजट से 809% ज्यादा की थी कमाई, थिएटर में 366 दिनों तक किया था राज - mohanlal priyadarshan movie chitram earn 890 percent profit on box office ran for 366 days

मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल इस वक्त 'दृश्यम 3' को लेकर सुर्खियों में हैं, अप्रैल, 2026 में रिलीज होगी। इसकी पहले आ चुकी दो किश्तों ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। और अब इसके तीसरे पार्ट का इंतजार हो रहा है। इसके अलावा भी वह कई शानदार फिल्में दे चुके हैं। उन्होंने प्रियदर्शन के साथ एक मूवी में काम किया था, जो 366 दिनों तक थिएटर्स में चली थी। और उसने 8095 मुनाफा कमाते हुए 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

प्रियदर्शन की डायरेक्टेड फिल्म 'थलवट्टम' साल 1986 में रिलीज हुई थी। इसमें मोहनलाल लीड रोल में थे। साउथ की ये मूवी हॉलीवुड के डायरेक्टर मिलोस फोरमैन की मूवी 'वन फ्लेव ओवर द कुकूज़ नेस्ट' पर आधारित थी, जो 1975 में आई थी और कई ऑस्कर जीत चुकी थी। इसमें मुख्य भूमिका में जैक निकोलसन-लुईस फ्लेचर नजर आए थे। Chithram_poster

मोहनलाल और प्रियदर्शन की फिल्म 'चित्रम'

फिल्म 'थलवट्टम' में कॉमेडी-रोमांस-इमोशन्स, सबकुछ का संगम देखने को मिला था। हालांकि इसका अंत बेहद ही खौफनाक और बुरा था। जिससे दर्शकों का दिल टूट गया था। उन पर गहरी छाप छोड़ी थी। ऐसे ही ये मूवी सुपरहिट हो गई थी। हालांकि फिर दोबारा ऐसी कोई जल्दी मूवी नहीं बनाई। मगर दो दशक बाद 1988 में उन्होंने 'चित्रम' बनाई, जो उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई। आज भी प्रियदर्शन-मोहनलाल की बेस्ट फिल्मों में शुमार है।

chitramमोहनलाल की फिल्म का पोस्टर

फिल्म 'चित्रम' का बजट और कलेक्शन

फिल्म 'चित्रम' की भी एंडिंग बहुत ही दुखत है। बावजूद इसके ये इंडस्ट्री की बेस्ट कॉमेडी-ड्रामा फिल्मों में से एक है। 'ऑनमनोरमा' के मुताबिक, इसका बजट 44 लाख रुपये था। जो क्रिसमस के मौके पर थिएटर्स में आई थी। लेकिन 4 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करके इसने इतिहास रच दिया था। इतना ही नहीं, 366 दिनों तक सिनेमाघरों में रही थी और उस समय की सबसे लंबे समय तक चलने वाली मलयालम फिल्म का रिकॉर्ड भी बनाया था। इस मूवी को आप यूट्यूब औप जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं।

View Original Source