85 साल के अल पीचनो 53 साल छोटी नूर अल्फल्लाह संग आए नजर, क्‍या फिर जवां हुआ 2 साल पुराना रिश्‍ता? - 85 year old al pacino spotted with 32 year ex girlfriend noor alfallah are they back together

85 साल के अल पीचनो 53 साल छोटी नूर अल्फल्लाह संग आए नजर, क्‍या फिर जवां हुआ 2 साल पुराना रिश्‍ता? - 85 year old al pacino spotted with 32 year ex girlfriend noor alfallah are they back together

हॉलीवुड के 85 साल के दिग्‍गज एक्‍टर अल पचीनो और उनकी 53 साल छोटी एक्‍स-गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह फिर से साथ आ गए हैं? यह सवाल इसलिए कि लॉस एंजिल्स में दोनों को एकसाथ डिनर पर देखा गया है। इसके बाद से ही उनके रिश्ते की मौजूदा स्थिति के बारे में अटकलें लगने लगी हैं। 32 साल की नूर अल्‍फल्‍लाह दिग्‍गज एक्‍टर के बेटे की मां भी हैं। साल 2023 में नूर ने बेटे रोमन को जन्‍म दिया। लेकिन फिर दोनों की राहें अलग हो गईं।

'पेज सिक्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस एक्‍स-कपल को बीते शुक्रवार की शाम वेस्ट हॉलीवुड के एक प्राइवेट मेंबर्स-ओनली क्लब, 'सैन विसेंट बंगलोज' के बाहर स्‍पॉट किया गया। यह दोनों की दो साल बाद पहली सार्वजनिक मुलाकात थी। इससे पहले रिश्‍ता टूटने के बाद दोनों ने आख‍िरी बार एक-दूसर को 'दोस्‍त' और बेटे रोमन का 'को-पैरेंट' बताया था। View this post on Instagram

A post shared by Noor (@nooralfallah)


दोनों की टीम ने मुलाकात पर नहीं दिया कोई जवाब

हालांकि, तमाम चर्चाओं के बीच ना तो एक्‍टर अल पचीनो और ना ही प्रोड्यूसर नूर अल्‍फल्‍लाह की ओर से इस मुलाकात पर कोई टिप्पणी आई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जब दोनों की टीम से इस बाबत सवाल किया गया तो उन्‍होंने कोई जवाब नहीं दिया।

क्‍लब के बाहर साथ चले, पर नहीं हुई बात

बहरहाल, शुक्रवार शाम नूर अल्फल्लाह को एक काली ड्रेस के ऊपर एक डार्क ओवरकोट पहने देखा गया। जबकि 'द गॉडफादर' और 'सेंट ऑफ अ वुमन' एक्‍टर अल पचीनो एक डार्क ट्रेंच कोट, काली पैंट और स्नीकर्स में दिखे। जब वे दोनों क्‍लब से बाहर आए तो दोनों के चेहरे पर गंभीर भाव थे। दोनों एकसाथ चल रहे थे, लेकिन पपाराजी के कैमरों ने दोनों को बातचीत करते नहीं देखा।

View this post on Instagram

A post shared by Noor (@nooralfallah)


नूर ने आख‍िरी बार कहा था- वह सबसे कूल आदमी हैं

यह डिनर नूर अल्‍फल्‍लाह के उस जवाब के कई महीनों बाद है, जब उन्‍होंने अल पचीनो के साथ अपने रिश्‍तों पर 'TMZ' के फोटोग्राफर से कहा था, 'हम दोनों हर दिन साथ' थे। उन्होंने सीधे तौर पर आपस में सुलह की कोई पुष्टि नहीं की थी। उन्होंने पचीनो को 'सबसे कूल आदमी' बताया था।

अल पचीनो की अंगूठी और शादी की चर्चा

जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल के आखिर में पचीनो के बाएं हाथ में अंगूठी पहने एक तस्वीर भी सामने आई थी। इसके बाद उनकी शादी की अटकलें लगने लगी थीं। बाद में उनकी टीम ने साफ किया कि एक्‍टर शादीशुदा नहीं हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Noor (@nooralfallah)


अल पचीनो और नूर ने 2020 में शुरू की डेटिंग

जहां तक, अल पचीनो और नूर अल्फल्लाह की बात है, तो दोनों ने साल 2020 में डेटिंग शुरू की थी। तब उम्र के फासले के कारण यह रिश्‍ता खूब सुर्ख‍ियों में रहा था। फिर जून 2023 में उनके बेटे रोमन का जन्म हुआ। इसके बाद अक्टूबर 2024 में, नूर अल्फल्लाह का नाम कॉमेडियन बिल माहेर से जुड़ा।

अल पचीनो के 4 बच्‍चे, पर शादी एक भी नहीं

दूसरी ओर, अल पचीनो के पिछले रिश्तों से उनके तीन बड़े बच्चे भी हैं। उनकी सबसे बड़ी बेटी जूली मैरी साल 1989 में पैदा हुई, जो उनकी पार्टनर एक्टिंग कोच जैन टैरेंट से है। इसके अलावा, उनके जुड़वां बच्चे, बेटा एंटोन जेम्स और बेटी ओलिविया रोज साल 2001 में पैदा हुए। उनकी मां एक्ट्रेस बेवर्ली डी'एंजेलो हैं। अल पचीनो और बेवर्ली 1997 से 2003 तक रिलेशन में थे। अब नूर के साथ उनका एक बेटा रोमन है। अल पचीनो ने कभी शादी नहीं की। जबकि वह अपनी 'द गॉडफादर' ट्रिलॉजी की को-स्टार डायने कीटन के साथ भी रिलेशन में रहे हैं। इसके अलावा वह जिल क्लेबर्ग, ट्यूसडे वेल्ड, मार्था केलर, वेरूस्का वॉन लेहंडॉर्फ, कैथलीन क्विनलान, लिंडाल हॉब्स और पेनेलोप एन मिलर के साथ रिश्‍ते में रह चुके हैं।

View Original Source