900 करोड़ पार करने के करीब 'धुरंधर', नई फिल्मों के आगे भी जारी है कमाई, क्या 'बॉडर 2' की रिलीज से पड़ेगा असर? - Dhurandhar Box Office Collection To Cross 900 Crores Amid Happy Patel And Rahu Ketu Release Border 2 Ahead
विस्तार Follow Us
फिल्म 'धुरंधर' को रिलीज को सात हफ्ते बीत चुके हैं। इस फिल्म की रिलीज के बाद कार्तिक-अनन्या स्टारर ‘तू मेरी मैं तेरा..’, प्रभास की ‘द राजा साब’, पुलकित-वरुण की 'राहु-केतु' और आमिर खान व वीर दास की 'हैप्पी पटेल' समेत कई फिल्में रिलीज हुईं मगर बड़ी कमाई करने में असफल रहीं। अब माना जा रहा है कि फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज के बाद ही ‘धुरंधर’ की कमाई पर असर पड़ेगा।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
सोमवार को फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को लेकर एक ट्वीट साझा किया। तरण के मुताबिक यह फिल्म आठवें या नौवें हफ्ते में 900 करोड़ का अंकड़ा पार कर सकती है। यह फिल्म हर हफ्ते नई रिलीज हुई फिल्मों से ज्यादा कमाई कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
देशभर में अब तक 'धुरंधर' का कलेक्शन
पहले हफ्ते
218 करोड़
दूसरे हफ्ते
261.50 करोड़
तीसरे हफ्ते
189.30 करोड़
चौथे हफ्ते
115.70 करोड़
पांचवे हफ्ते
56.35 करोड़
छठे हफ्ते
28.95 करोड़
सातवें हफ्ते
9.95 करोड़
कुल कमाई
879.75 करोड़
‘धुरंधर’ की 7वें हफ्ते की कमाई
शुक्रवार 2.10 करोड़ शनिवार 3.60 करोड़ रविवार 4.25 करोड़ सातवें हफ्ते की कमाई (अब तक) 9.95 करोड़
धुरंधर के बाद रिलीज हुई फिल्मों की कमाई
किस किसको प्यार करूं 2 15.75 करोड़ (करीबन) दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी 50 लाख (करीबन) तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी 49.50 करोड़ (करीबन) इक्कीस 42 करोड़ (करीबन) द राजा साब 200 करोड़ (कमाई जारी है) हैप्पी पटेल 5.15 करोड़ (कमाई जारी है) राहु-केतु 4.68 करोड़ (कमाई जारी है)
‘बॉर्डर 2’ की रिलीज के बाद पड़ेगा असर?
जानकारों का मानना है कि फिल्म 'धुरंधर' की कमाई पर असर अब सीधे 'बॉर्डर 2' की रिलीज के बाद पड़ेगा। जिस तरह दर्शकों ने 'बॉर्डर 2' के ट्रेलर और गानों को पसंद है, अंदाजा है कि फिल्म भी अच्छी कमाई कर सकती है। यह 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कब रिलीज हुई थी 'धुरंधर' ?
फिल्म ‘धुरंधर’ बीते साल 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन ने अहम किरदार निभाए हैं। यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।