A Brother Was Injured After Falling From The Roof While Running Away After Arguing With His Sister. - Etah News
एटा। शहर के मोहल्ला पोता नगला निवासी भाई-बहन में बुधवार को छत पर विवाद हुआ। इसी बीच भागते समय बालक छत से गिरकर घायल हो गया। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में उसका उपचार कराया गया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
कोतवाली नगर के मोहल्ला नगला पोता निवासी अनुज ने बताया कि साढ़ू के 12 वर्षीय बेटे आयुष और बेटी राशि के बीच बुधवार की सुबह छत पर विवाद हो गया। विवाद के बीच दोनों हाथापाई करने लगे। इसी बीच बचने के लिए आयुष भागा तो पैर फिसल गया और छत से नीचे आ गिरा। आयुष को उठाकर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लाए। यहां उपचार के बाद सेहत में सुधार हुआ तो घर ले आए। भाई को चोट लगने के बाद बहन राशि रो-रोकर परेशान हो रही थी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन