A Case Has Been Filed Against A Restaurant Owner For Serving Hookah Without A License - Mohali News
मोहाली। जिले के बलौंगी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बिना लाइसेंस तंबाकू युक्त हुक्का परोसने के मामले में एक रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान बरियाली स्थित एलिमेंट ओपन एयर किचन रेस्टोरेंट के मालिक अमन सिक्का के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ सिगरेट्स एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
7 जनवरी की रात एएसआई अंग्रेज सिंह पुलिस टीम के साथ छज्जू माजरा लाइट पाॅइंट पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एलिमेंट ओपन एयर किचन रेस्टोरेंट में ग्राहकों को बिना लाइसेंस और परमिट तंबाकू फ्लेवर हुक्का पिलाया जा रहा है। इसके बदले मोटी रकम वसूली जा रही है। सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से रेस्टोरेंट में रेड की। रेड के दौरान रेस्टोरेंट में ग्राहकों को तंबाकू फ्लेवर हुक्का परोसे जाने की पुष्टि हुई। जांच में सामने आया कि रेस्टोरेंट के पास हुक्का परोसने का कोई वैध लाइसेंस या परमिट नहीं था। इसे सार्वजनिक स्थान पर तंबाकू उत्पादों के उपयोग और बिक्री से जुड़े नियमों का उल्लंघन माना गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने मौके से संबंधित सामग्री कब्जे में ली और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामले की सूचना कंट्रोल रूम और उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार स्वास्थ्य से जुड़े कानूनों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।