A Female Constable On Duty Was Hit By A Car. - Noida News

A Female Constable On Duty Was Hit By A Car. - Noida News

- बिसरख कोतवाली क्षेत्र के गौड़ सिटी के पास उल्टी दिशा से आ रही थी कार, पैर टूटा और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
माई सिटी रिपोर्टर

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यातायात कार्यालय सेक्टर-14ए नोएडा में तैनात महिला कांस्टेबल प्रियंका ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार को उनकी ड्यूटी किसान चौक पर थी। रात को वह पर्थला से तिगरी जाने वाले मार्ग पर चंपारण होटल के पास यातायात व्यवस्था संभाल रही थीं। इसी दौरान सफेद रंग की कार गौड़ सिटी सेंटर की ओर से उल्टी दिशा में तेज गति से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में प्रियंका का दाहिना पैर टूट गया और वह सड़क पर गिर पड़ीं। मौके पर मौजूद लोगों और सहकर्मियों ने उन्हें तत्काल सड़क से उठाया। सूचना पर टीएसआई रामवीर सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत को देखते हुए घायल महिला कांस्टेबल को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों में सरल कुमार और भोला सहित ड्यूटी पर तैनात आरक्षी प्रवीण ने घटना की पुष्टि की है। कोतवाली प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

View Original Source