A Five-year-old Boy Died After Drowning In A Pit Outside His House. - Gorakhpur News - Gorakhpur News:घर के बाहर बने गड्ढे में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत- बिना पुलिस को सूचना दिए...शव दफनाया

A Five-year-old Boy Died After Drowning In A Pit Outside His House. - Gorakhpur News - Gorakhpur News:घर के बाहर बने गड्ढे में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत- बिना पुलिस को सूचना दिए...शव दफनाया

विस्तार Follow Us

एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बाजार में मंगलवार को घर के बाहर बने गड्ढे में डूबने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पीड़ित पिता ने पुलिस को सूचना दिए बगैर बालक के शव को दफना दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

जगदीशपुर बाजार निवासी संजय सिंह का पांच वर्षीय बेटा लड्डू मंगलवार दोपहर करीब एक बजे घर के बाहर अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान खेलते-खेलते वह अचानक पास में बने छोटे गड्ढे में गिर गया। गड्ढे में पानी भरा हुआ था, जिससे मासूम कुछ ही देर में उसमें डूब गया। विज्ञापन विज्ञापन

आसपास खेल रहे अन्य बच्चों को इस बात का अंदाजा नहीं हो सका और लड्डू काफी देर तक गड्ढे में ही पड़ा रहा। कुछ समय बाद जब लड्डू घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गए। बच्चे के बड़े पिता मनोज सिंह ने उसे आसपास ढूंढना शुरू किया। तलाश के दौरान उनकी नजर घर के पास बने गड्ढे पर पड़ी, जहां लड्डू डूबा हुआ मिला।

आनन-फानन में उसे बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक की मां अंकिता का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पिता संजय सिंह सदमे में हैं। बताया गया कि लड्डू दो भाइयों में बड़ा था, जबकि उसका छोटा भाई अभी मात्र एक वर्ष का है। परिवार का पालन-पोषण संजय सिंह की
मोबाइल की दुकान से होता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि घरों के पास खुले गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे गड्ढों को जल्द भरवाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि बच्चे के डूबने की जानकारी नहीं है।

View Original Source