A Gathering Of Poets Will Be Held At Mahdeiya Bazaar, Preparations In Full Swing - Balrampur News
श्रीदत्तगंज। महदेइया बाजार स्थित रॉयल पैलेस में 29 जनवरी को होने वाले एक शाम महदेइया के नाम ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन को भव्य बनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। रविवार को महदेइया बाजार में आयोजन समिति की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा, मंच व्यवस्था, सुरक्षा, अतिथि सत्कार और प्रचार-प्रसार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
आयोजक खुस्तर बलरामपुरी ने बताया कि मुशायरे में देशभर के नामचीन शायर और कवि प्रतिभाग करेंगे। इनमें नाजिम इरशाद अंजुम, अज्म शकीरी, मेहशर अफरीदी, हिमांशी बबरा, कविश रुदलवी, वसीम मजहर, गुले सबा, चांदनी शबनम, एल्मा हाशमी, शहबाज तालिब, अकमल बलरामपुरी, आयशा खुश्नसीब, गुलाब मुंतजिर, गुफरान चुलबुल और शाहरुख साहिल तुलसीपुरी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अकमल बलरामपुरी ने कहा कि इस तरह के साहित्यिक आयोजनों से नई पीढ़ी को भाषा, संस्कृति और शायरी से जुड़ने का अवसर मिलता है। बैठक में प्रसिद्ध शायर अकमल बलरामपुरी, एमवाई उस्मानी इंटर कॉलेज के अध्यापक शहंशाह, मुशाहिद रजा, रहमान, फरहान व आसिफ आदि मौजूद रहे।