A Hazy Layer In The Sky...the District's Aqi Is Out Of Control, Breathing Is Stuck. - Gurugram News
गैस चैंबर बना शहर : एनसीआर में मिलेनियम सिटी की हवा सबसे जहरीली
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी की हवा मंगलवार को दमघोंटू स्थिति में पहुंच गई। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 378 दर्ज किया गया जो अत्यंत गंभीर श्रेणी में आता है। दिल्ली-एनसीआर के पांच प्रमुख शहरों में गुरुग्राम की हवा सबसे जहरीली रही। वहीं, शहर से सटे औद्योगिक क्षेत्र मानेसर का एक्यूआई 348 दर्ज किया गया।
आसमान में फैली धुंधली परत ने प्रदूषण की चिंता भी बढ़ा दी है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को घर से कम निकलने, मास्क पहनने और बच्चों-बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनसीआर के शहरों में दर्ज एक्यूआई
गुरुग्राम 378
नोएडा 367
दिल्ली 360
गाजियाबाद 358
फरीदाबाद 254