A Memorandum Was Submitted To The Prime Minister Regarding The Atrocities Being Committed On Hindus. - Panipat News

A Memorandum Was Submitted To The Prime Minister Regarding The Atrocities Being Committed On Hindus. - Panipat News

पानीपत। गोरक्षा दल के सदस्यों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सदस्यों ने संजय चौक से जिला सचिवालय तक पैदल मार्च निकाला। उन्होंने जिला सचिवालय में पहुंचकर पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने केंद्र सरकार को इस पर सख्त संज्ञान लेने की मांग की है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
आजाद सिंह आर्य ने बताया कि बांग्लादेश में आए दिन हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं और उन्हें नंगा करके सरेआम जलाया जा रहा है। लेकिन भारत में रह रहे बांग्लादेशियों को यहां पर किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हैं जबकि वहां पर उनके साथ अत्याचार किया जा रहा है। उनकी मांग है कि सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करें और हिंदुओं को न्याय दिलाने का काम करें। उन्होंने बताया कि आए दिन जिस प्रकार से हिंदुओं को प्रताड़ित होने की खबरें आ रही हैं। उन्हें जान बूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से अपील की है कि भारत से बांग्लादेशी मुसलमानों को बाहर भेजने का काम करें। इस मौके पर काफी संख्या में गौसेवक भी मौजूद रहे। विज्ञापन विज्ञापन

बॉक्स
जीटी रोड पर रही जाम की स्थिति
प्रदर्शन के चलते जीटी रोड पर जाम की स्थिति बनी रही। गोरक्षा दल के सदस्य सुबह करीब साढ़े 11 बजे संजय चौक से चले थे। वे करीब 12 बजे जिला सचिवालय पहुंचे। इस दौरान जीटी रोड की दिल्ली-करनाल लेन पर जाम की स्थिति बनी रही।

View Original Source