A Small Elephant Hit An Ambulance, 1 Dead, 5 Injured. - Chhatarpur News - छतरपुर में भीषण सड़क हादसा:एंबुलेंस-छोटा हाथी की टक्कर, चालक की मौत; Nh-339 पर छाती पहाड़ी के पास घटी घटना

A Small Elephant Hit An Ambulance, 1 Dead, 5 Injured. - Chhatarpur News - छतरपुर में भीषण सड़क हादसा:एंबुलेंस-छोटा हाथी की टक्कर, चालक की मौत; Nh-339 पर छाती पहाड़ी के पास घटी घटना

विस्तार Follow Us

झांसी-मिर्जापुर हाईवे (एनएच-339) पर मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश सीमा छतरपुर (हरपालपुर के पास छाती पहाड़ी क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महोबकंठ थाना अंतर्गत सौरा चौकी क्षेत्र के चौका मोड़ के पास झांसी से राठ जा रहे एक छोटा हाथी वाहन की तेज रफ्तार एंबुलेंस से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एंबुलेंस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

टक्कर के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर 112 अलीपुरा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि एंबुलेंस चालक सहित अन्य यात्री वाहन में फंसे हुए थे। कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर निवासी एंबुलेंस चालक धर्मेंद्र यादव की मौत हो गई।

विज्ञापन विज्ञापन

झांसी जा रही थी एंबुलेंस
प्राप्त जानकारी के अनुसार एंबुलेंस राठ से मरीज को छोड़ने के बाद सवारियां लेकर झांसी जा रही थी। एंबुलेंस में उत्तरप्रदेश पुलिस पीएसी (पीआईडी) जवान नंदकिशोर अपने परिवार के साथ झांसी में किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे। बताया गया कि हादसे से कुछ देर पहले एंबुलेंस ने सौरा चौकी के पास स्थित पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाया था।

आरोप है कि एंबुलेंस चालक नशे की हालत में तेज गति से वाहन चला रहा था। इसी दौरान छाती पहाड़ी के पास चौका मोड़ पर सामने से आ रहे छोटा हाथी वाहन क्रमांक UP 93 BT 4265 से टक्कर हो गई।


ये भी पढ़ें- MP: आरोपी असलम ने किसकी सह पर अपनी गाड़ियों में लिखा नगर निगम भोपाल; मेट्रो को दी गई जमीन भी कब्जे में

घायलों को कराया गया भर्ती
हादसे में घायल लोगों में उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले के बिगवा गांव निवासी देवीशरण (18 वर्ष), सियारानी (60 वर्ष) निवासी बड़ासरकर जिला हमीरपुर, राजकुमारी (40 वर्ष), नंदकिशोर (45 वर्ष), अमन (नंदकिशोर का पुत्र) तथा एंबुलेंस चालक धर्मेंद्र सिंह यादव (निवासी पिछोर, जिला शिवपुरी) शामिल हैं। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नौगांव और छतरपुर अस्पताल पहुंचाया गया।

यातायात रहा बाधित, जांच जारी
घटना के बाद कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने भारी वाहन की सहायता से क्षतिग्रस्त एंबुलेंस को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। सूचना मिलने पर हरपालपुर और महोबकंठ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। सौरा चौकी प्रभारी ब्रजेश चतुर्वेदी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस और छोटा हाथी वाहन को जब्त कर लिया गया है। एंबुलेंस चालक की मौत हो चुकी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 

छोटा हाथी ने एंबुलेंस को मारी टक्कर 1-की मौत, 5-घायल।

 घटना स्थल पर मौजूद लोग।

 

छोटा हाथी ने एंबुलेंस को मारी टक्कर 1-की मौत, 5-घायल।

घायल अवस्था में पुलिस कर्मी।

 

View Original Source