A Young Man Arrived At The Civil Court Premises With Cartridges - Mainpuri News
मैनपुरी। दीवानी परिसर में प्रवेश करने के दौरान सोमवार को जब एक युवक की तलाशी ली गई तो उसके थैले से दो कारतूस मिले। सुरक्षा कर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया। एक बाइक सवार युवक सोमवार सुबह कोतवाली क्षेत्र में दीवानी रोड स्थित दीवानी परिसर पहुंचा। प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने रोका। शक होने पर बाइक पर लटके थैले की तलाशी ली गई तो उसमें दो कारतूस मिले। युवक ने अपना नाम डालचंद्र निवासी मरहरी बिछवां बताया। उसने बताया कि कारतूस के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है, किसी गलती की वजह से वह थैले में आ गए हैं। सूचना पर सिविल लाइन चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और युवक को साथ ले गए। उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर सामने आया है कि गलती से थैले में कारतूस रख गए हैं। युवक के परिजन को सूचना दी गई है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं