कोरबा:शराब दुकान में पॉकेटमारी गिरोह का खुलासा, एक पकड़कर लोगों ने लगाई मार, तीन फरार; ऐसे करते थे वारदात - A Young Man Was Caught By People On Charges Of Pickpocketing And Handed Over To The Police
कोरबा जिले के टीपी नगर स्थित शराब दुकान में उस वक्त हंगामा मच गया जब लोगों ने पॉकेटमारी करने वाले कुछ युवकों को रंगे हाथों पकड़ा। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर ये युवक आसानी से लोगों के बटुए और मोबाइल पर हाथ साफ कर देते थे। इस बार इनका दांव उल्टा पड़ गया और एक युवक पकड़ा गया, जिसकी लोगों ने जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, तीन अन्य युवक मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह गिरोह पिछले काफी समय से टीपी नगर शराब भट्टी के आसपास सक्रिय था और भीड़ का फायदा उठाकर लोगों के पैसों और कीमती सामानों पर हाथ साफ कर रहा था। हालांकि, एक युवक पकड़ा गया। पकड़े जाने के बाद गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और उससे उसके साथियों के बारे में पूछताछ की। पकड़े गए युवक ने अपना नाम अजय कुमार बताया और सीतामढ़ी शनि मंदिर के पास का रहने वाला बताया। उसने यह भी कहा कि वह बैंड पार्टी में काम करता है और दोस्तों के साथ यहां आया था, जो मौके से फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए चौकी ले आई। जिन लोगों के साथ पॉकेटमारी की घटना हुई थी, उन्हें भी पूछताछ के लिए चौकी बुलाया गया है।