Aaj Ka Mausam: मकर संक्रांति पर मौसम का बदला मिजाज, कहीं कड़ाके की ठंड तो कहीं बारिश ने बढ़ाई परेशानी
देश Aaj Ka Mausam: मकर संक्रांति पर मौसम का बदला मिजाज, कहीं कड़ाके की ठंड तो कहीं बारिश ने बढ़ाई परेशानी
Aaj Ka Mausam: आज (14 जनवरी) मकर संक्रांति के दिन देशभर में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिले. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, पहाड़ों में बर्फबारी, जबकि दक्षिण भारत में बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी.
Written byDeepak Kumar
Aaj Ka Mausam: आज (14 जनवरी) मकर संक्रांति के दिन देशभर में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिले. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, पहाड़ों में बर्फबारी, जबकि दक्षिण भारत में बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी.
Deepak Kumar 14 Jan 2026 07:14 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2025/11/22/weather-update-today-2025-11-22-06-59-30.jpg)
Photograph: (X)
Aaj Ka Mausam: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बुधवार, 14 जनवरी की सुबह देशभर में मौसम ने अलग-अलग रूप दिखाए. कहीं कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों को परेशान किया, तो कहीं बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया. नए साल की शुरुआत से ही ठंड का असर बना हुआ है और संक्रांति के दिन भी इससे राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. तो आइए जानते हैं आज की वेदर रिपोर्ट.
Advertisment
उत्तर भारत का हाल
उत्तर भारत में दिन की शुरुआत सर्द हवाओं और घने कोहरे के साथ हुई. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा. सड़कों पर दृश्यता काफी कम रही, जिससे वाहन चालकों को भारी सावधानी बरतनी पड़ी. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 14 से 18 जनवरी तक इन राज्यों में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. पंजाब के कुछ हिस्सों में शीत दिवस जैसे हालात बन सकते हैं, जहां दिन का तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है. साथ ही अगले 24 से 48 घंटों में पाले की आशंका जताई गई है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.
Cold wave & Fog Warning for 13.01.2026
Cold wave to Severe Cold wave and Dense to Very Dense fog conditions very likely over Haryana and Punjab for 14th January 2026.#ColdWave#FogWarning#SevereCold#DenseFog#WeatherAlert#Winter@moesgoi@airnewsalerts@DDNational… pic.twitter.com/NrgG4lisRV
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 13, 2026
पहाड़ी राज्यों में मौसम
पहाड़ी राज्यों में मौसम और भी सख्त बना हुआ है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी के साथ तेज ठंड जारी है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. सुबह और रात के समय तापमान तेजी से गिर रहा है. हालांकि दिन में कुछ इलाकों में हल्की धूप निकल सकती है, लेकिन इससे ज्यादा राहत की उम्मीद नहीं है.
पूर्वी और मध्य भारत का वेदर
पूर्वी और मध्य भारत में भी ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कई जिलों में शीत लहर और कोहरा छाया हुआ है, जिससे रेल और सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है. लोग सुबह जल्दी घर से निकलने से बचते नजर आ रहे हैं.
दक्षिण भारत में बारिश के आसार
दक्षिण भारत में मौसम उत्तर भारत से अलग है. यहां ठंड हल्की है, लेकिन बारिश परेशानी बढ़ा रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज (14 जनवरी) तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कर्नाटक और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में भी कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं.
Conditions are becoming favourable for cessation of northeast Monsoon Rains Over Tamilnadu, Puducherry & Karaikal, Kerala & Mahe and adjoining areas of coastal Andhra Pradesh & Yanam, Rayalaseema and south interior Karnataka during next 3 days.#NortheastMonsoon#WeatherUpdate… pic.twitter.com/zIegaoJYbs
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 13, 2026
कुल मिलाकर मकर संक्रांति के दिन मौसम देशभर में लोगों के लिए चुनौती बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- Kal Ka Mausam: शीतलहर का रेड अलर्ट, दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के 7 राज्यों में 'कड़ाके की ठंड', जानें कब मिलेगी राहत?
national headlines
Weather Update
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article