Aamir Khan Nephew Imran Khan Birthday Today Know His Career Films Love Life Divorce Upcoming Movies Workfront - Entertainment News: Amar Ujala
{"_id":"6965b0df2d4516e0f802e10a","slug":"aamir-khan-nephew-imran-khan-birthday-today-know-his-career-films-love-life-divorce-upcoming-movies-workfront-2026-01-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मामा आमिर खान जैसा हिट नहीं रहा भांजे इमरान का फिल्मी करियर, दस साल बाद फिर से बॉलीवुड में वापसी करेगी कमाल?","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}} मामा आमिर खान जैसा हिट नहीं रहा भांजे इमरान का फिल्मी करियर, दस साल बाद फिर से बॉलीवुड में वापसी करेगी कमाल? एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Tue, 13 Jan 2026 08:27 AM IST सार
Actor Imran Khan Birthday: आमिर खान के भांजे इमरान खान आज अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी हर छोटी और बड़ी बात।
विज्ञापन
1 of 8
इमरान खान
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
बॉलीवुड एक्टर इमरान खान का आज 42वां जन्मदिन है। इमरान खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के भांजे हैं। बॉलीवुड में कुछ फिल्मों को करने के बाद अचानक इमरान ने बॉलीवुड से करीब दस साल का ब्रेक लिया, लेकिन उन्होंने हाल ही में अपने मामू की फिल्म 'हैप्पी पटेल' से कमबैक भी किया। आज इमरान के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 8
इमरान खान
- फोटो : X
इमरान खान का जन्मदिन और परिवार
इमरान खान का आज जन्मदिन है। इमरान का जन्म 13 जनवरी 1983 को हुआ था। वे अमेरिका के मैडिसन, विस्कॉन्सिन में पैदा हुए थे। अभी उनकी उम्र करीब 43 साल है। इमरान खान आमिर खान के भांजे हैं। उनकी मां नुजहत खान (आमिर खान की बहन) हैं, और आमिर खान उनके मामा हैं। उनके नाना मशहूर फिल्ममेकर नासिर हुसैन थे। पिता अनिल पाल सॉफ्टवेयर इंजीनिय (हिंदू बैकग्राउंड से), और मां साइकोलॉजिस्ट। कथित तौर पर जब इमरान डेढ़ साल के थे, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
इमरान खान
- फोटो : X
अवंतिका से शादी और फिर तलाक
इमरान ने 2011 में अवंतिका मलिक से शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी काफी लंबी थी और वे बचपन के दोस्त थे। शादी के 8 साल बाद 2019 में उनका तलाक हो गया। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम इमारा है। कथित तौर पर तलाक के बाद इमरान ने कहा कि उन्होंने बहुत कम उम्र में शादी कर ली थी और दोनों एक-दूसरे का सपोर्ट नहीं कर पाए। अवंतिका ने भी बताया कि तलाक के बाद वे काफी दुखी थीं, लेकिन अब वे अपनी बेटी के लिए मजबूत हैं। दोनों अब भी बेटी की अच्छी को-पेरेंटिंग करते हैं। तलाक के बाद इमरान लेखा वॉशिंगटन (एक एक्ट्रेस) के साथ रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने बताया कि कोविड के समय में उनकी मुलाकात हुई और वे दोनों काफी खुश हैं।

4 of 8 इमरान खान - फोटो : X
इमरान का करियर
इमरान ने बचपन में आमिर खान के साथ छोटे रोल किए थे, जैसे 'कयामत से कयामत तक' और 'जो जीता वही सिकंदर' में आमिर के बचपन का रोल निभाया। बतौर अभिनेता इमरान ने 2008 में फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से डेब्यू किया, जो बहुत हिट रही। इस फिल्म के लिए इमरान को बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।
विज्ञापन
5 of 8
इमरान खान
- फोटो : X
इमरान की फिल्में
इमरान ने अपने फिल्म करियर में कई फिल्में कीं, जिनमें 'आई हेट लव स्टोरीज', 'डेली बेली', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', और 'एक मैं और एक तू' जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया। लेकिन इमरान का फिल्मी करियर उनके मामू की तरह सफल नहीं रहा। 2014-2015 के बाद कुछ फिल्में फ्लॉप हो गईं, जैसे 'कट्टी बट्टी', जो उनकी आखिरी बड़ी फिल्म थी। इस फिल्म के बाद इमरान ने अभिनय से कुछ साल के लिए ब्रेक लिया।
Load More
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
विज्ञापन
विज्ञापन