‘सुशांत ने जो जोखिम लिया था वो आज कोई नहीं लेगा', आज के दौर के सिनेमा पर बोले निर्देशक अभिषेक चौबे - Abhishek Chaubey On Sushant Singh Rajput Sonchirriya And Risk In Cinema Today
विस्तार Follow Us
2019 में रिलीज हुई अभिषेक चौबे की फिल्म ‘सोनचिड़िया’ में बीहड़ इलाके की सच्चाई दिखाई गई थी। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने तो सराहा था पर बॉक्स ऑफिस पर यह फ्लॉप रही थी। अब निर्देशक चौबे ने अपनी इस फिल्म पर चर्चा करते हुए बताया की अगर आज के वक्त में इस प्रोजेक्ट पर काम होता तो यह फिल्म कभी बन ही नहीं पाती।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
आज के दौर में रिलीज होना मुश्किल
हाल में स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में अभिषेक ने फिल्म पर बात करते हुए कहा, ‘एक वक्त था जब अभिनेता किसी किरदार की वास्तविकता दिखाने के लिए जोखिम लेते थे। अगर ‘सोनचिड़िया’ आज के समय में बनती तो इसका बन पाना और बनाकर रिलीज कर पाना दोनों ही मुश्किल था। अब वो दर्शक भी नहीं हैं जो इस तरह की फिल्में पसंद करते हों।’ बता दें कि इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे।
विज्ञापन विज्ञापन
अभिनेता नहीं लेते क्रिएटिव रिस्क
इंटरव्यू में आगे अभिषेक ने कहा, ‘आज के दौर में अगर हम यह फिल्म बनाने जाएंगे तो हमें एक्टर ही नहीं मिलेंगे। ‘सोनचिड़िया’ उस दौर की आखिरी फिल्म है जब दर्शक को ऐसी फिल्मों की भूख थी। पंद्रह से बीस साल पहले लोग वास्तविकता से जुड़ी फिल्में देखने आते थे। उस समय फिल्ममेकर्स के लिए भी मौके हुआ करते थे। आज ‘सोनचिड़िया’ उस तरह रिलीज नहीं हो सकती, जैसे निर्देशक चाहें।’
‘फंड जोड़कर बन भी जाती तो…’
वहीं फिल्म के सह-लेखक सुदीप शर्मा ने कहा, ‘आज इस फिल्म को बनाने के लिए कोई दस रुपए भी नहीं देता। अगर फंड जोड़कर किसी तरह यह फिल्म बन भी जाती तो दर्शकों इसे देखने सिनेमा हाॅल तक नहीं आते।’
फिल्म ने दुनियाभर में की थी इतनी कमाई
अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्म ‘सोनचिड़िया’ में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, भूमी पेडनेकर, आशुतोष राणा और मनोज बाजपेयी जैसे कलाकारों ने काम किया था। फिल्म में 1975 के दौर में चंबल के डकैतों की कहानी बयां की गई थी। रिलीज के वक्त 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में मात्र 8.50 करोड़ रुपए कमाए थे। हालांकि, गुजरते वक्त के साथ इसे कल्ट का दर्जा दिया गया।