Abu Road Rotary Blood Bank Honored For Outstanding Work - Rajasthan News

Abu Road Rotary Blood Bank Honored For Outstanding Work - Rajasthan News

विस्तार Follow Us

बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन थाल मीट 2026 में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आबूरोड रोटरी ब्लड बैंक को सम्मानित किया गया। थैलेसीमिया रोगियों के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों को देखते हुए यह सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को संकल्प इंडिया फाउंडेशन के मुख्य अतिथि एवं बेंगलुरु ग्रामीण से सांसद पद्मश्री डॉ. सी. एन. मंजुनाथ द्वारा सम्मानित किया गया।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि रोटरी ग्लोबल थैलेसीमिया डे केयर सेंटर को निरंतर दी जा रही निशुल्क सेवाओं के लिए यह सम्मान दिया गया है। संकल्प इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. रजत अग्रवाल ने आबूरोड रोटरी ग्लोबल ब्लड बैंक की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल जैसे कठिन समय में भी आबूरोड केंद्र पर किसी भी थैलेसीमिक बच्चे को रक्त के लिए परेशानी नहीं हुई। उन्होंने केंद्र की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी समर्पण के साथ कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। विज्ञापन विज्ञापन

डॉ. रजत अग्रवाल ने बताया कि केंद्र द्वारा हर माह लगभग 100 यूनिट रक्त थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही केंद्र पर आने वाले बच्चों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की जाती है तथा मनोरंजन के लिए एक प्ले रूम भी बनाया गया है, जो एक सराहनीय पहल है। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि कोरोना काल में भी आबूरोड केंद्र पर रक्त की निर्बाध आपूर्ति बनी रही, जबकि कुछ अन्य केंद्रों पर संकल्प इंडिया, बेंगलुरु की ओर से रक्त की आपूर्ति करनी पड़ी थी।

इस अवसर पर बेंगलुरु ग्रामीण से सांसद पद्मश्री डॉ. सी. एन. मंजुनाथ ने आबूरोड रोटरी ब्लड बैंक प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का अभिनंदन किया और संकल्प इंडिया फाउंडेशन की ओर से उन्हें मोमेंटो प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जर्मनी से आए डॉ. लॉरेंस फौलकर (पेडियाट्रिक हेमेटोलॉजिस्ट), डॉ. मोहन रेड्डी (प्रोजेक्ट डायरेक्टर, संकल्प बीएमटी यूनिट, बीएमजे बेंगलुरु) और डॉ. दीपा त्रिवेदी (प्रोजेक्ट डायरेक्टर, संकल्प बीएमटी यूनिट, अहमदाबाद) ने भी अपने विचार रखे। ब्लड बैंक प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि थैलेसीमिया डे केयर सेंटर के सफल संचालन में रक्तवीर साथियों की अहम भूमिका है और उनके सहयोग से ही जरूरतमंद बच्चों तक समय पर रक्त पहुंचाया जा पा रहा है।

View Original Source