Accident:हरिद्वार–लक्सर मार्ग पर हादसा, कार और ई-रिक्शा की हुई टक्कर, तीन लोगों की मौत, चार गंभीर - Accident On Haridwar-laksar Road Car And E-rickshaw Collision Three People Died

Accident:हरिद्वार–लक्सर मार्ग पर हादसा, कार और ई-रिक्शा की हुई टक्कर, तीन लोगों की मौत, चार गंभीर - Accident On Haridwar-laksar Road Car And E-rickshaw Collision Three People Died

विस्तार Follow Us

हरिद्वार–लक्सर मार्ग पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

जानकारी के अनुसार, हादसा फेरूपुर क्षेत्र में हुआ। टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। कुछ देर के लिए मार्ग पर यातायात भी बाधित रहा। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने स्थिति को संभाला और घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया। विज्ञापन विज्ञापन

Haridwar: शांतिकुंज शताब्दी समारोह का भव्य शुभारंभ, सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत भी पहुंचे

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान फेरूपुर, कलियर और लक्सर क्षेत्र के निवासियों के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में भेज दिया है। वहीं, घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसे की प्रमुख वजह तेज रफ्तार सामने आ रही है। जांच की जा रही है।

View Original Source