बलदेव नगर कार प्रकरण:पटियाला से कार चालक काबू, अंबाला के होटल में रुके थे मुख्य साजिशकर्ता - Accused Arrested For Setting A Car Parked In Police Station On Fire

बलदेव नगर कार प्रकरण:पटियाला से कार चालक काबू, अंबाला के होटल में रुके थे मुख्य साजिशकर्ता - Accused Arrested For Setting A Car Parked In Police Station On Fire

विस्तार Follow Us

बलदेव नगर थाने में कार में सिलिंडर रख आग लगाने के मामले में सीआईए और एसटीएफ अंबाला की संयुक्त टीम ने पंजाब के पटियाला से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार पटियाला निवासी कर्मजीत सिंह को पंजाब के दो लोगों ने कार को बलदेव नगर थाने में खड़ी करने के लिए पटियाला से बुलाया था। कार चालक से पूछताछ में पता चला कि दोनों संदिग्ध व्यक्ति अंबाला के एक होटल में एक दिन रुके भी थे। उन्होंने यहीं से तीन गैस से भरे सिलिंडर खरीदे, जिनका प्रयोग कार में रखने के लिए किया जाना था। इसके बाद 10 जनवरी को चालक कर्मजीत को कार दी और थाने में खड़ी करने को कहा था। कर्मजीत ने कार थाने में खड़ी कर दी और कान पर मोबाइल रखकर एक वीडियो भी बना ली, जिसे दाेनों संदिग्धों के पास सुबूत के तौर पर भेज दिया गया। विशेष टीमों की जांच अब खालिस्तानी साजिश पर केंद्रित होती दिख रही है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

अमृतसर राजमार्ग से पकड़ी थी बस

पूछताछ में कार चालक कर्मजीत सिंह ने बताया कि कार को थाने में खड़ा करने के बाद और वीडियो भेजने के उपरांत वह पैदल ही आसानी से अंबाला अमृतसर राजमार्ग पर पहुंच गया था। यहां से पटियाला जाने वाली रोडवेज बस में बैठकर वह घर चला गया था। कर्मजीत का कहना है कि कार कहां से आई और उसे वहां भेजने वाले संदिग्ध कौन थे इसकी उसे जानकारी नहीं है। इन्ही कड़ियों को आपस में जोड़ने के लिए पुलिस ने कार चालक की दो दिन की रिमांड ली है। पुलिस दो से तीन दिनों इस पूरी वारदात का पुलिस अब पटाक्षेप कर सकती है। विज्ञापन विज्ञापन

खालिस्तानी साजिश का हो सकता है पर्दाफाश

खालिस्तानी साजिश होने का प्रमुख कारण थाने में कार में आग लगाने के माड्यूल से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि खालिस्तानी मूवमेंट चलाने वाले कट्टरपंथियों ने इसी तरह से पंजाब को दहलाने की साजिश की थी, हालांकि वहां ग्रेनेड और अन्य तरीकों का प्रयोग किया गया था। अंबाला पंजाब से सटा हरियाणा का जिला है। यहां पर पंजाब से भी लोगों का आना जाना लगा रहता है। हालांकि खालिस्तानी मूवमेंट को लेकर अंबाला से जोड़कर कई बार कट्टरपंथी अलग-अलग धमकी तो दे चुके हैं मगर कभी कोई बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे सके। पुलिस ने ऐसी हर गतिविधि को प्राथमिक स्तर पर ही रोकने की कोशिश भी की है।

View Original Source