सुमित निकला शैतान:मोहल्ला क्लीनिक में काम करने वाली लड़की को बनाया हवस का शिकार, वीडियो पिता-भाई को भेजा - Accused Of Misdeed A Woman Working In Mohalla Clinic Arrested After Five Years

सुमित निकला शैतान:मोहल्ला क्लीनिक में काम करने वाली लड़की को बनाया हवस का शिकार, वीडियो पिता-भाई को भेजा - Accused Of Misdeed A Woman Working In Mohalla Clinic Arrested After Five Years

विस्तार Follow Us

बाहरी दिल्ली के रणहौला इलाके में मोहल्ला क्लीनिक में काम करने वाली युवती से दुष्कर्म करने के एक आरोपी को दिल्ली पुलिस की अपराध शााखा ने पांच साल बाद दबोचा है। पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी सुमित मिश्रा (34) के रूप में हुई है। आरोपी मार्च 2021 से फरार था। अदालत ने से भगोड़ा घोषित कर दिया था।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

अश्वलील वीडियो पिता और भाई को भेजा
दुष्कर्म के बाद पीड़िता गर्भवती हो गई थी। वारदात के दौरान आरोपी ने युवती की अश्लील वीडियो बनाकर उसके भाई व पिता को भेज दी थी। बाद में वह वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दे रहा था। मामला दर्ज होने के बाद वह फरार हो गया। इस दौरान वह हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिपता रहा।

विज्ञापन विज्ञापन

2021 में दर्ज कराई थी एफआईआर
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने बताया कि 7 मार्च 2021 को रणहौला थाने में एक युवती ने दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि वह ग्रेजुएट है और मोहल्ला क्लीनिक में काम करती है। उसे सिविल डिफेंस में वॉलेंटियर की नौकरी के लिए आवेदन करना था। वह एरिया में सुमित मिश्रा नामक युवक की दुकान पर गई। आरोपी ने उसका फॉर्म भरने के दौरान उसका मोबाइल नंबर अपने पास रख लिया। इस दौरान आरोपी ने कागजात मांगने के बहाने कॉल किया। बातचीत के दौरान आरोपी ने पीड़िता को अपने पास बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपी ने अश्लील वीडियो बना लिया।

कोर्ट ने किया था फरार घोषित
उसके आधार पर आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता गर्भवती हो गई। इसके बाद आरोपी ने जान बूझकर उसकी वीडियो भाई व पिता को भेज दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। 2 जुलाई 2021 को अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया। लोकल पुलिस उसकी तलाश करती रही।

आरोपी हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल में छुपता रहा
छानबीन के दौरान बाहरी जिला के स्पेशल स्टाफ को 25 जनवरी 2022 को आरोपी के बरौदा, सोनीपत में होने की खबर मिली। टीम वहां पहुंची तो आरोपी वहां से फरार हो गया। उसके साथियों ने स्पेशल स्टाफ की टीम पर हमला कर दिया। इस संबंध में एक अलग मामला बरौदा, सोनीपत थाने में दर्ज किया गया। आरोपी लगातार हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिपता रहा। अपराध शाखा ने भी उसकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच 9 जनवरी 2026 को अपराध शाखा को खबर मिली कि आरोपी हरिद्वार, उत्तराखंड में मौजूद है। टीम वहां पहुंची तो आरोपी वहां से फरार हो गया। टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपी की लोकेशन दिल्ली की मिली।

नाम अलग, काम अलग
बाद में 10 जनवरी को आरोपी बाहरी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। लोकल पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई। आरोपी फरार होने के दौरान अलग-अलग राज्यों में पहचान बदलकर अलग-अलग काम करता रहा। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगा रही है कि वह कहां-कहां छिपा रहा।

View Original Source