Accused Of Stealing Soil From The Panchayat Land Of Hasangarh Village. - Rohtak News

Accused Of Stealing Soil From The Panchayat Land Of Hasangarh Village. - Rohtak News

सांपला(रोहतक)। गांव हसनगढ़ की पंचायती जमीन से खनन माफिया ने लाखों रुपये की मिट्टी चोरी कर ली है। इसके बावजूद प्रशासन का इस तरफ ध्यान नहीं है। सरपंच ने इसकी शिकायत सांपला पुलिस स्टेशन में दी है। रविवार को ग्रामीण खेतों में पहुंचे और पंचायत पर लापरवाही का आरोप लगाया है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
ग्रामीणों ने बताया कि हसनगढ़ गांव में पंचायत की चार एकड़ जमीन बालू मिट्टी की है। उन खेतों से अज्ञात व्यक्ति लाखों रुपये की मिट्टी चोरी कर ले गए। मिट्टी चोरी का खेल एक माह से चल रहा है। अवैध तरीके से कई फीट मिट्टी उठा ली गई। रविवार को कुछ ग्रामीण खेतों में पहुंचे और पंचायत पर लापरवाही के आरोप लगाए। विज्ञापन विज्ञापन
बताया गया कि लोगों की ओर से आवाज उठाने के बाद रविवार को गांव की महिला सरपंच के पति प्रमोद कुमार ने सांपला थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मिट्टी चोरी करने का आरोप लगाया है।
लोगों का कहना है कि प्रशासन की मिलीभगत से इलाके में खनन माफिया सक्रिय है। अवकाश के दिन और देर रात को मिट्टी उठाई जाती है। सांपला थाना प्रभारी पंकज का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं।

View Original Source