Acma:ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की दूसरी छमाही में बढ़ सकती हैं चुनौतियां? पहली छमाही में 6.8% ग्रोथ दर्ज - India’s Auto Component Industry Faces H2 Headwinds After 6.8% Growth In H1

Acma:ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की दूसरी छमाही में बढ़ सकती हैं चुनौतियां? पहली छमाही में 6.8% ग्रोथ दर्ज - India’s Auto Component Industry Faces H2 Headwinds After 6.8% Growth In H1

विस्तार Follow Us

भारत का ऑटो कंपोनेंट उद्योग साल की दूसरी छमाही (H2) में कुछ दबावों का सामना करने की तैयारी कर रहा है, हालांकि अब तक इसकी बढ़ोतरी स्थिर बनी हुई है। उद्योग के दिग्गजों का कहना है कि हाल के महीनों में नए प्रोजेक्ट्स की रफ्तार धीमी पड़ी है, जिसका असर आगे चलकर एक्सपोर्ट ग्रोथ पर दिख सकता है। इसके बावजूद, सेक्टर की बुनियादी स्थिति को फिलहाल मजबूत माना जा रहा है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

यह भी पढ़ें - Vehicle Rules: देश के 70% से ज्यादा वाहन नियमों पर खरे नहीं, सरकार गैर-अनुपालक वाहनों पर उठा सकती है बड़ा कदम विज्ञापन विज्ञापन

इंडस्ट्री संगठन इस सुस्ती को कैसे देख रहा है?

ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ACMA) के अध्यक्ष विक्रमपति सिंघानिया ने इस सुस्ती को एक अस्थायी स्थिति बताया है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि सेक्टर के बुनियाद अब भी मजबूत हैं और मौजूदा चुनौतियां लंबे समय तक असर डालने वाली नहीं हैं।

यह भी पढ़ें - Turbocharged Engine: टर्बोचार्ज्ड इंजन क्या होता है और यह क्यों लगाया जाता है?

क्या ट्रेड एग्रीमेंट्स एक्सपोर्ट के लिए सहारा बन सकते हैं?
वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता के बीच उद्योग को उम्मीद है कि भारत के चल रहे ट्रेड समझौते स्थिति को संतुलित कर सकते हैं। भारत की यूरोपीय संघ, यूनाइटेड किंगडम और न्यूजीलैंड के साथ द्विपक्षीय और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) (एफटीए) पर बातचीत जारी है इससे एक्सपोर्ट के लिए नए बाजार खुल सकते हैं अमेरिका में अस्थायी सुस्ती आने पर भी अन्य बाजार नुकसान की भरपाई कर सकते हैं सिंघानिया के मुताबिक, अलग-अलग बाजारों में मौजूदगी बढ़ने से एक्सपोर्ट को झटका कम लगेगा।

यह भी पढ़ें - Bajaj Chetak C25: भारत में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक सी25 लॉन्च, जानें क्या है खास

GST कटौती से घरेलू मांग को कैसे बल मिला है?

घरेलू बाजार में ऑटो कंपोनेंट सेक्टर को जीएसटी दरों के सरलीकरण से समर्थन मिला है। पहले ऑटो कंपोनेंट्स पर 28 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दोहरी जीएसटी संरचना थी अब इसे एक समान 18 प्रतिशत स्लैब में लाया गया है इस बदलाव से सप्लाई चेन में भ्रम कम हुआ है और ऑपरेशंस आसान हुए हैं। सिंघानिया के अनुसार, जीएसटी घटने से वाहन कंपनियों की मांग बढ़ी और उसी के साथ ऑटो कंपोनेंट सप्लाई चेन में भी रफ्तार आई।

यह भी पढ़ें - Tesla Full Self-Driving: टेस्ला फुल सेल्फ ड्राइविंग अब सिर्फ सब्सक्रिप्शन पर, 14 फरवरी से बदलेगा खरीद मॉडल

अंतरराष्ट्रीय टैरिफ को लेकर सरकार की भूमिका क्या है? सिंघानिया ने माना कि अंतरराष्ट्रीय टैरिफ अल्पकालिक रूप से कुछ रुकावटें पैदा कर सकते हैं। हालांकि सरकार लगातार वैश्विक साझेदारों के साथ संवाद में है।  मकसद भारतीय ऑटो कंपोनेंट सप्लाई चेन के हितों की रक्षा करना है।
यह भी पढ़ें - NHAI: राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवारा पशुओं से हादसे रोकने की नई पहल, एनएचएआई ने शुरू किया रियल-टाइम अलर्ट पायलट

वित्त वर्ष की पहली छमाही में प्रदर्शन कैसा रहा?

पहली छमाही (H1) के आंकड़े सेक्टर के लिए सकारात्मक रहे हैं। कुल इंडस्ट्री ग्रोथ: 6.8% ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) को सप्लाई: 7% से अधिक की बढ़त घरेलू आफ्टरमार्केट: पिछले साल की तुलना में करीब 9% की मजबूत रिकवरी सिंघानिया के अनुसार, पहली छमाही में सेक्टर कुल मिलाकर स्थिर और मजबूत बना रहा।

यह भी पढ़ें - Mercedes-Maybach GLS: भारत में पहली मेड-इन-इंडिया मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस हुई लॉन्च, जानें इस अल्ट्रा-लग्जरी एसयूवी की कीमत और फीचर्स

एक्सपोर्ट मोर्चे पर तस्वीर कैसी है?
निर्यात के लिहाज से भी स्थिति संतुलित बताई जा रही है। अमेरिका को निर्यात भारत के लिए काफी हद तक स्थिर रहा कुछ अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में वृद्धि दर्ज की गई सिंघानिया ने बताया कि ऑटो कंपनियों के लिए सप्लायर बदलना आसान नहीं होता, क्योंकि क्वालिफिकेशन क्वालिटी अप्रूवल जैसी प्रक्रियाएं समय लेती हैं, जिससे भारतीय सप्लायर्स को स्थिरता मिलती है।

यह भी पढ़ें - CAFE III: छोटी कारों की परिभाषा बदलने पर बहस क्यों हो गई तेज? क्या यात्री कारों की सुरक्षा से हो रहा है समझौता?

आगे का आउटलुक क्या संकेत देता है?

हालांकि साल की दूसरी छमाही में चुनौतियां बढ़ सकती हैं, लेकिन मजबूत घरेलू मांग जीएसटी सरलीकरण और संभावित ट्रेड एग्रीमेंट्स ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री के लिए सहारा बने रह सकते हैं।

कुल मिलाकर, सेक्टर निकट भविष्य में कुछ दबावों के बावजूद संरचनात्मक रूप से मजबूत स्थिति में बना हुआ दिख रहा है।

यह भी पढ़ें - PLI Auto Scheme: पीएलआई ऑटो स्कीम में बड़ा बदलाव, ईवी पात्रता हुई सख्त, जानें पांच मुख्य बातें 

View Original Source