संभल में फिर कार्रवाई:सरकारी जमीन पर तैयार किए थे मकान, प्रशासन की पहुंची टीम, लोग भी खुद तोड़ने लगे - Action Taken Again In Sambhal: Houses Were Built On Government Land; An Administrative Team Arrived
संभल प्रशासन ने सिरसी में ग्राम समाज और खाद के गड्ढों पर बने अवैध मकानों को चिह्नित करते हुए नोटिस जारी किए थे। इसके बाद प्रशासन की टीम ने पहुंचकर भवनों को तोड़ना शुरू कर दिया। इसके साथ ही लोग खुद ही मकानों को तोड़ने में जुट गए।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं