सिलीगुड़ी लाया गया सिंगर प्रशांत तमांग का पार्थिव शरीर, दार्जिलिंग में होगा अंतिम संस्कार - Actor Singer Prashant Tamang's Mortal Remains Brought To Siliguri Final Rites In Darjeeling
विस्तार Follow Us
प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे इंडियन आइडल सीजन 3 के विजेता थे और दार्जिलिंग के प्रसिद्ध गायक और अभिनेता थे। आज उनका पार्थिव शरीर दार्जिलिंग लाया गया, जहां पर बीजेपी सांसद राजू बिस्टा और एंटरटेनमेंट जगत की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
कैसे हुआ प्रशांत तमांग का निधन?
एएनआई के अनुसार, रविवार को दिल्ली में प्रशांत तमांग की उनके घर पर मृत्यु हो गई थी। पुलिस के अनुसार, उन्हें अस्पताल में मृत घोषित किया गया। पोस्टमार्टम से मौत का सही कारण पता चलेगा। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं लग रहा है। उनकी पत्नी मार्था एले ने कहा कि यह एक स्वाभाविक मौत थी। प्रशांत सोते हुए ही चले गए थे और वह उनके बगल में ही थीं। उन्होंने किसी भी अफवाह को साफ करते हुए कहा कि कोई संदिग्ध बात नहीं है।
विज्ञापन विज्ञापन
कहां होगा अंतिम संस्कार?
प्रशांत तमांग के पार्थिव शरीर को आज बाकी रस्मों के लिए दार्जिलिंग एयरपोर्ट से ले जाया जाएगा। जहां दार्जिलिंग के चौरस्ता में फैंस के लिए अंतिम दर्शन की व्यवस्था की गई है। अंतिम संस्कार दार्जिलिंग में परिवार और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में होगा। बीजेपी सांसद राजू बिस्टा ने दुख जताया और कहा कि प्रशांत ने अपनी गायकी और प्रतिभा से गोरखा समुदाय को बहुत एकजुट किया।
कौन हैं प्रशांत तमांग?
प्रशांत दार्जिलिंग के प्रसिद्ध गायक और अभिनेता थे। उनकी एक छोटी बेटी है और उनकी पत्नी एयर इंडिया में नौकरी करती हैं। परिवार दिल्ली में रहता था। प्रशांत ने 'पाताल लोक सीजन 2' में भी काम किया था और सलमान खान की आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में भी होने वाले थे। उनकी अचानक मौत से सभी फैंस और दोस्त बहुत दुखी हैं।
यह भी पढ़ें:गोल्डन ग्लोब में जेनिफर ने पहनी भारतीय डिजाइनर सब्यसाची की ज्वेलरी, 18 कैरेट सोने से बनी अंगूठी फ्लॉन्ट की..