Adira Chopra Gen Alpha : रानी मुखर्जी को 10 साल की बेटी आदिरा से लगता है बहुत डर, बोलीं- उसे थप्पड़ मारा तो मुझे उल्टा मार देगी

Adira Chopra Gen Alpha : रानी मुखर्जी को 10 साल की बेटी आदिरा से लगता है बहुत डर, बोलीं- उसे थप्पड़ मारा तो मुझे उल्टा मार देगी

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने अपनी बेटी आदिरा का चेहरा नहीं दिखाया। मगर उसके बारे में वह बातें करने नहीं कतराती हैं। उन्होंने एक बार फिर से अपनी 10 साल की बिटिया के बारे में बात की है। बताया है कि वह उनकी सबसे बड़ी चीयरलीडर है। एक्ट्रेस ने बेटी के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और बताया कि वह उनकी फिल्में नहीं देखती। उन्होने आदिरा को 'जेन अल्फा' जेनेरेशन का कहा और बोलीं कि वह उसे थप्पड़ भी नहीं मार सकतीं। वरना वह उन्हें उल्टा मार देगी।

रानी मुखर्जी ने 'जूम' से बातचीत में कहा, 'मेरे पिता गुजरने के बाद, मुझे अपने अभिनय पर उनके फीडबैक की कमी खलती है। ये बहुत मुश्किल है। लेकिन भगवान चीजें संतुलित करते हैं। उन्होंने मुझे मेरी बेटी दी। वह मेरे से बहुत ज्यादा क्लोज है। और मेरे पर उसको बहुत गर्व भी है। मेरी बेटी ने मेरे पिता की जगह ले ली। वह मेरी सबसे बड़ी चीयरलीडर है। उसने मेरी फिल्में नहीं देखीं क्योंकि वह मुझसे बहुत ज्यादा जुड़ी हुई है। वह मुझे रोता हुआ नहीं देख सकती। इसलिए मुझे स्क्रीन पर देखना, उसको मुश्किल लगता है। जब मैं डांस करती हूं और खुश रहती हूं स्क्रीन पर तो उसे अच्छा लगता है। उसे हिचकी पसंद है, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक, बंटी और बबली भी अच्छी लगती है। लेकिन कुछ कुछ होता है देखने में उसको दिक्कत होती है क्योंकि पहले ही सीन में मैं मर गई थी।'

रानी मुखर्जी को मेकअप में पसंद नहीं करती आदिरा

रानी मुखर्जी ने आगे बताया कि उनकी बेटी

को वह मेकअप में नहीं अच्छी लगती हैं। 'जब मैं मेकअप पहनती हूं तो वो कहती है मम्मा तुम मेरी मां जैसी नहीं लग रही। जब मैं उसे हटाती हूं तो वो मेरे पास आती है और कहती है कि अब तुम मेरी मम्मा लग रही हो।'

बेटी से बहुत डरती हैं रानी मुखर्जी

रानी ने आगे बताया कि वह बेटी से डरती हैं। 'वह मुझे डांटती भी है। वह जेन अल्फा है। वह मेरे पर भड़क जाती है और मुझे उसकी सुननी पड़ती है। क्योंकि हर पीढ़ी बदलती है। जैसे कि मुझे अपनी मां से थप्पड़ पड़ते थे। लेकिन मैं ऐसा अपनी बेटी के साथ नहीं कर सकती। क्योंकि वो मुझे उल्टा मार देगी। नेशनल अवॉर्ड के दौरान वह पूरे घर में उछल-कूद रही थी। ये बहुत प्यारा है लेकिन क्योकि वह एल्फा बच्ची है। मैं उससे बहुत डरती हूं।'

View Original Source