Aditi Bhatia Sweatshirt Look Reminds Virat Kohli,'ये है मोहब्बतें' की 'रूही' को देख फैंस को याद आए विराट कोहली, अदिति के स्टाइल पर ठहरी नजर, लोग बोले - फुलझड़ी - aditi bhatia customized sweatshirt reminds virat kohli airport look actress also slay in dress and skirt top - Fashion News

Aditi Bhatia Sweatshirt Look Reminds Virat Kohli,'ये है मोहब्बतें' की 'रूही' को देख फैंस को याद आए विराट कोहली, अदिति के स्टाइल पर ठहरी नजर, लोग बोले - फुलझड़ी - aditi bhatia customized sweatshirt reminds virat kohli airport look actress also slay in dress and skirt top   - Fashion News

'ये है मोहब्बतें' शो खत्म हो चुका है, लेकिन इस सीरियल में 'रूही' बनने वाली अदिति भाटिया अभी भी सुर्खियों रहती हैं। हर मौके पर उनको स्टाइल मारते हुए देखा जाता है। 26 साल की उम्र में वो फैशन का जलवा दिखाकर बड़ी-बड़ी हसीनाओं को भी फेल कर जाती हैं। मगर इस बार तो कुछ अलग हुआ। अदिति ने अपने लुक्स दिखाए तो लोगों ने उनकी तारीफ तो की, पर साथ में विराट कोहली को भी याद करने लग गए। पर ऐसा हुआ क्यों?

दरअसल, अदिति को देखते ही भारतीय क्रिकेटर की याद आने के पीछे की वजह उनके कपड़ों से जुड़ी है। एक्ट्रेस ने कई सारे लुक्स दिखाए हैं जिनको छोड़ लोगों का ध्यान एक ही फोटो पर गया। चलिए जानते हैं कि किंग कोहली का अदिति के लुक से क्या कनेक्शन है और देखते हैं हसीना के सुपर स्टाइलिश आउटफिट्स की फोटो। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@aditi_bhatia4, virat.kohli)



अदिति को देख विराट क्यों आए याद?

अदिति को देख विराट क्यों आए याद?

कुछ दिनों पहले विराट कोहली का एयरपोर्ट लुक खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो ब्लैक कलर की स्वेट शर्ट पहने दिखे थे। किंग कोहली का यह लुक इसलिए खास था क्योंकि उनकी स्वेट शर्ट पर A लिखा हुआ था, जो उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा के नाम को दिखाता है। अब 26 साल की अदिति भी फोटो में जो स्वेट शर्ट पहनी दिखीं उस पर A लिखा है। लोगों ने तभी फोटो देखते ही मजे लेना शुरू कर दिया और कमेंट में लिखा, 'विराट की टी शर्ट वापस करो।'

लग रही हैं बहुत क्यूट

लग रही हैं बहुत क्यूट

बिना किसी दिखावे और तामझाम के भी अदिति वाइट स्वेट शर्ट में कमाल की दिख रही हैं। स्वेट शर्ट की राउंड नेकलाइन उनके लुक में क्लासीनेस ऐड कर रही है। साथ में A वाले डिजाइन का रेड कलर भी हाइलाइट हो रहा है। इसके साथ एक्ट्रेस ने बॉट्म भी वाइट कलर के और प्लेन सिलेक्ट किए हैं। सादे कपड़ों में भी अदिति स्टाइलिश और क्यूट लुक दिखाकर दिल जीत ले गईं।

फिर दिखा स्ट्रैपलेस ड्रेस में जलवा

फिर दिखा स्ट्रैपलेस ड्रेस में जलवा

ब्राउन कलर की स्ट्रैपलेस ड्रेस में भी अदिति का जलवा देखते बना। उन्होंने स्ट्रैपलेस ड्रेस चुनी है, जिससे उनके शोल्डर और कॉलर बोन की ब्यूटी हाइलाइट हो रही है। ड्रेस का बॉडी हग वाला डिजाइन डीवा के फिगर को हाइलाइट कर रहा है। जबकि स्कर्ट पोर्शन स्ट्रेट और फ्लोई दिखा। अदिति की यह ड्रेस भी सिंपल और स्टनिंग दिख रही है।

टॉप- स्कर्ट वाला लुक भी देखें

टॉप- स्कर्ट वाला लुक भी देखें

टॉप- स्कर्ट वाला लुक दिखाकर दिल जीतने में भी अदिति किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने छोटे-छोटे चेक प्रिंट वाली मिनी स्कर्ट पहनी है जो लुक में ग्लैम ऐड रही है। और साथ में हसीना ने वाइट कलर का प्लेन टॉप पहना है जो उनके शोल्डर को हाइलाइट कर रहा है। साथ में अदिति के खुले बाल और लाइट मेकअप ने भी उनके लुक की ब्यूटी को एन्हांस किया।

अब देखें जींस वाला लुक

अब देखें जींस वाला लुक

ड्रेस और स्कर्ट के साथ-साथ अदिति ने फिगर दिखाने के लिए जींस वाला लुक भी फ्लॉन्ट किया। वो हाई वेस्ट जींस पहनी दिख रही हैं, जिसकी डार्क ब्लू शेड है। साथ में उन्होंने ग्रे कलर का क्रॉप टॉप पहना है जो बॉडी फिटेड है। जींस और टॉप का डिजाइन ऐसा है कि अदिति का फिगर खुद ब खुद हाइलाइट होता दिख रहा है।

लोगों ने की खूबसूरती की तारीफ

लोगों ने की खूबसूरती की तारीफ

​अदिति का लुक देखने के बाद फैंस ने खूब प्यार लुटाया। किसी ने लिखा, 'हे भगवान कितनी सुंदर है।' तो किसी ने उनको 'फुलझड़ी' कहा। वहीं, कई लोग ऐसे थे जिन्होंने ब्यूटीफुल बताने के साथ अदिति को सबसे अट्रैक्टिव बता दिया।



अब अदिति की यह सारी तस्वीरें लोगों की वाहवाही लूट रही हैं। तारीफ करने के साथ लड़कियां डीवा से स्टाइलिश दिखने के लिए इंस्पिरेशन भी ले सकती हैं।

View Original Source