Afghanistan Hotel Blast:अफगानिस्तान के काबुल शहर के एक होटल में धमाका, कई लोगों के मारे जाने की संभावना - Afghanistan Blast Explosion Occurred At A Hotel In Kabul Updates Many People Died News In Hindi

Afghanistan Hotel Blast:अफगानिस्तान के काबुल शहर के एक होटल में धमाका, कई लोगों के मारे जाने की संभावना - Afghanistan Blast  Explosion Occurred At A Hotel In Kabul Updates Many People Died News In Hindi

अफगानिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां काबुल शहर के बीच में स्थित एक होटल में अचनाक बड़ा धमाका हुआ। इस धमाके में कई लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं। इस बात की जानकारी अफगान के अधिकारियों ने दी है। अधिकारियों ने कहा कि धमाके के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

घायल लोगों को निकटस्थ अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना के कारण इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि धमाका आतंकवादी हमला था या किसी तकनीकी कारण से हुआ। विज्ञापन विज्ञापन

खबर अपडेट की जा रही है....

View Original Source