After Marriage, It Was Discovered That The Husband Was Not An Officer, But Married Him As A Fake It Officer. - Gwalior News
विस्तार Follow Us
ग्वालियर में फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर शादी रचाने और दहेज के नाम पर लाखों रुपये की मांग कर युवती को प्रताड़ित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी पति फिलहाल दिल्ली जेल में बंद है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
महिला थाना पुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने बताया कि उसकी शादी 21 अप्रैल 2024 को ग्वालियर के हरिहर निवासी महावीर अवस्थी से रीति-रिवाज के साथ हुई थी। शादी से पहले महावीर अवस्थी ने खुद को इनकम टैक्स विभाग का बड़ा अधिकारी बताया था। इस विश्वास में आकर युवती के पिता ने शादी में करीब 40 लाख रुपये से अधिक खर्च किए।
विज्ञापन विज्ञापन
युवती को संदेह हुआ तो सच आया सामने
शादी के बाद महावीर अवस्थी अक्सर छुट्टी समाप्त होने के बाद ग्वालियर से कोलकाता में ड्यूटी जाने की बात कहकर घर से चला जाता था। इस दौरान उसका फोन बंद रहता था। कुछ समय बाद पति और ससुराल पक्ष द्वारा युवती पर 70 लाख रुपये और एक कार लाने का दबाव बनाया जाने लगा। लगातार हो रही प्रताड़ना के बीच युवती को संदेह हुआ और उसने अपने पति के इनकम टैक्स अधिकारी होने की जानकारी जुटानी शुरू की।
ये भी पढ़ें- जबलपुर-बरेला कार हादसा: रफ्तार की शिकार तीन और महिलाओं ने तोड़ा दम, दो लड़ रहीं मौत से जंग; अब तक पांच की मौत
फर्जी अधिकारी बनकर शादी की थी
जांच में खुलासा हुआ कि महावीर अवस्थी कोई इनकम टैक्स अधिकारी नहीं, बल्कि बेरोजगार युवक है। दहेज के लालच में उसने फर्जी अधिकारी बनकर शादी की थी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें यह भी सामने आया कि आरोपी के खिलाफ दिल्ली में भी इसी तरह अफसर बनकर शादी का झांसा देकर ठगी करने की शिकायत दर्ज है। उस मामले में आरोपी वर्तमान में दिल्ली जेल में बंद है।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति महावीर अवस्थी, ससुर राधेश्याम अवस्थी, सास सुनीता अवस्थी और देवर विशाल अवस्थी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
विज्ञापन विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking headlines from India News and more reports in Hindi.