Agricultural University May Soon Get A New Vice Chancellor - Meerut News

Agricultural University May Soon Get A New Vice Chancellor - Meerut News

शासन से तीन नाम राजभवन पहुंचे, अब राज्यपाल के पाले में गेंद और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

वर्तमान कुलपति का 25 सितंबर को हो गया कार्यकाल खत्म

संवाद न्यूज एजेंसी

मोदीपुरम। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को जल्द ही नया कुलपति मिल सकता है। कुलपति के चयन के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है। सर्च कमेटी की बैठक तीन माह से न होने के चलते कुलपति की नियुक्ति का मामला अटका था। नौ जनवरी को बैठक के बाद सर्च कमेटी ने तीन नाम उत्तर प्रदेश शासन से राजभवन भेज दिए गए है।वर्तमान कुलपति डॉ के के सिंह का कार्यकाल 25 सितंबर 2025 को खत्म हो गया था। नए कुलपति की नियुक्ति न होने से राजभवन ने डॉ के के सिंह का कार्यकाल ही अगले कुलपति की नियुक्ति तक इनका ही कार्यकाल बढ़ा दिया गया था। कुलपति बनने की दौड़ में करीब 50 से ज्यादा लोग शामिल थे। इस बार शासन ने पहली बार 8 आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया। यहां पर साक्षात्कार के तीन नाम फाइनल किए गए। यह नाम सच कमेटी की बैठक में फाइनल किए गए। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख सचिव कृषि ने की और इसके बाद तीन नाम फाइनल किए। कृषि विवि के सूत्रों का कहना है कि तीन नाम जो शामिल किए गए है। उनमें एक ब्राहमण, एक जाट और एक ठाकुर बिरादरी से है। इन तीनों के नामों पर ही जोरआजमाइश चल रही है। अब राज्यपाल आंनदीबेन पटेल के दरबार में कुलपति की फाइल पहुंच गई है। राज्यपाल तीनों का इंटरव्यू लेने के बाद किसी के भी नाम की सहमति दे सकती है। अब कभी भी विवि को नया कुलपति मिल सकता है।

View Original Source