भविष्य में AI इन नौकरियों को खत्म कर देगा! जानें कहीं अगला नंबर आपका तो नहीं?
Hindi Gallery Hindi Ai Will Replace These Jobs In Future Ai Se Naukri Khatra 8264867 भविष्य में AI इन नौकरियों को खत्म कर देगा! जानें कहीं अगला नंबर आपका तो नहीं?
AI Replacing Human Jobs: AI काफी तेजी से विकसित हो रहा है और अधिकांश लोगों के मन में यह डर बना हुआ है कि AI इंसानी नौकरियां छीन लेगा. इसलिए आइए जानते हैं कि भविष्य में AI किन नौकरियों के लिए खतरा बन सकता है.
Last updated on - January 12, 2026 12:13 PM IST
By Anil
Follow Us
1/7
AI से नौकरियों पर खतरा
आजकल AI की दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है और अक्सर यह बात सुनने को मिलती है कि AI नौकरियां खत्म कर देगा. हालांकि, यह बात सभी फील्ड पर अप्लाई नहीं होती है, लेकिन भविष्य में कुछ चुनिंदा नौकरियों पर AI का गहरा असर जरूर देखने को मिलेगा.
People are also watching
2/7
ऑफिस का कामकाज
सॉफ्टवेयर्स ने लोगों के जीवन को आसान किया है, लेकिन अब AI भी ऑफिस के कामकाज संभालने में एक्सपर्ट बन रहा है. इसलिए भविष्य में अलग से लोगों को रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
3/7
ट्रैवल एजेंट
AI ट्रैवलिंग फील्ड में भी तेजी से विकसित हो रही है, क्योंकि अधिकांश लोग अपने घूमने की प्लानिंग AI की मदद से करने लगे हैं. यही वजह है कि आने वाले कुछ सालों में ट्रैवल एजेंट का काम खत्म हो जाएगा.
4/7
ट्रांसलेशन
AI आसानी से कई भाषाओं में ट्रांसलेशन कर सकता है और ये धीरे- धीरे बेहतर हो रहे हैं. इसलिए कहा जा सकता है कि भविष्य में अनुवादक से जुड़ी नौकरियां नहीं बचेंगी.
5/7
कस्टमर केयर की फील्ड
कई कंपनियों में कस्टमर केयर की फील्ड में लोगों की जगह धीर-धीरे AI ले रहा है. क्योंकि AI से कंपनियों का काम पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर हो गया है.
6/7
अंपायर्स की जॉब
खेल की दुनिया में टेक्नोलॉजी का खूब इस्तेमाल होता है. इसकी वजह से अंपायर्स और रेफरी की नौकरी पर अब खतरा मंडराने लग गया है, क्योंकि टेक्नोलॉजी से हर छोटी-बड़ी चीज आसानी से पकड़ सकते है.
7/7
डिसक्लेमर
यह जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और सार्वजनिक स्रोतों पर बेस है. इसलिए इसकी पुष्टि India.Com Hindi नहीं करता है.