अमिताभ बच्चन बने हमजा तो विनोद खन्ना रहमान डकैत, AI ने चौधरी असलम-मेजर एकबाल को जो दिखाया हिल ही जाएंगे!
Hindi Gallery Hindi Amitabh Bachchan As Hamza Vinod Khanna As Rehman Dakait Ai Generate Amazing Images Of Chaudhry Aslam And Major Iqbal Sridevi Rishi Kapoor And Amrish Puri As Dhurandhar Star Cast 8269324 अमिताभ बच्चन बने हमजा तो विनोद खन्ना रहमान डकैत, AI ने चौधरी असलम-मेजर एकबाल को जो दिखाया हिल ही जाएंगे!
AI ने धुरंधर के फेमस किरदार हमजा, रहमान डकैत, चौधरी असलम, मेजर इकबाल के रोल में 80 के सितारों को दिखाया है. आइये जानते हैं AI ने किस सितारे को दिया कौन सा किरदार?
Last updated on - January 15, 2026 8:12 PM IST
By Parinay Kumar
Follow Us
1/11
धुरंधर की AI स्टारकास्ट
फिल्मी दुनिया में धुरंधर का जलवा कायम है. रिलीज के बाद से ही धुरंधर लगातर रिकॉर्ड तोड़ रहा है. फिल्म के हर किरदार को खूब तारीखें मिल रही हैं. इन सबके बीच AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने भी धुरंधर के किरदारों को 80 के दशक के फिल्म स्टार से जोड़ा है.
People are also watching
2/11
80 के दशक के सितारों का जलवा
AI ने धुरंधर के फेमस किरदार हमजा, रहमान डकैत, चौधरी असलम, मेजर इकबाल के रोल में 80 के सितारों को दिखाया है. आइये जानते हैं AI ने किस सितारे को दिया कौन सा किरदार?
3/11
अमिताभ बच्चन बने हमजा
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने धुरंधर के स्टार रणवीर सिंह की जगह अमिताभ बच्चन को दिया है और उन्हें हमजा के किरदार में दिखाया है. अमिताभ हमजा के किरदार में खूब जंच रहे हैं.
4/11
रहमान डकैत बनकर विनोद खन्ना तो छा ही गये
अक्षय खन्ना फिल्म में रहमान डकैत के किरदार में थे..AI ने इस किरादर को उनके दिवंगत पिता विनोद खन्ना को दिखाया है. रहमान डकैत के रोल में विनोद खन्ना कहर ढ़ा रहे हैं.
5/11
अमरीश पुरी बने चौधरी असलम
फिल्म में चौधरी असलम का किरदार संजय दत्त ने निभाया था. AI ने इसके लिए मोगैम्बो यानी अमरीश पुरी को चुना है.. अमरीश पूरी को AI ने काफी दमदार बनाया है.
6/11
मेजर इकबाल ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं
फिल्म में मेजर इकबाल का रोल अर्जुन रामपाल ने किया था और खूब तारीफें बटोरीं थी.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने यह रोल जैकी श्रॉफ को दिया है. जैकी दादा भी इस रोल में जंच रहे हैं.
7/11
परेश रावल भी जच रहे
फिल्म में अजय सान्याल का काफी अहम रोल था और इस किरदार को आर.माधवन ने बहुत अच्छे से निभाया था. AI ने यह रोल परेश रावल को दिया है.
8/11
श्रीदेवी को मिला अहम रोल
फिल्म की हीरोइन सारा अर्जुन थी और उन्होंने भी अच्छा काम किया था. AI ने इस किरदार को श्रीदेवी के रोल में दिखाया है. इस रोल में श्रीदेवी भी काफी जंच रही हैं.
9/11
ऋषि कपूर भी दमदार
AI ने अपने स्टारकास्ट में ऋषि कपूर को भी शामिल किया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने ऋषि कपूर को उजैर बलोच का किरदार दिया है. फिल्म में इस किरदार को दानिश पंडोर ने निभाया था.
10/11
सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाई गई ये तस्वीरें
सभी तस्वीरें सिर्फ मनोरंजन के लिहाज से बनाई गई है और इसका मकसद किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने का नहीं है.
11/11