पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दिल्ली AIIMS में भर्ती, दो बार बेहोश होने के बाद लाया गया अस्पताल - former vice president jagdeep dhankhar admitted to aiims delhi after fainting

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दिल्ली AIIMS में भर्ती, दो बार बेहोश होने के बाद लाया गया अस्पताल - former vice president jagdeep dhankhar admitted to aiims delhi after fainting
नई दिल्ली:

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पिछले सप्ताह में दो बार बेहोश होने के बाद आज सोमवार को दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है। जहां उनका MRI किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक 10 जनवरी को धनखड़ वॉशरूम में दो बार बेहोश हो गए थे। आज उन्हें डॉक्टर्स ने जांच के लिए भर्ती करने की सलाह दी। बता दें कि जगदीप धनखड़ पिछले साल से ही स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने उपराष्ट्रपति पद से भी स्वास्थ्य कारणों से ही इस्तीफा दिया था।

उन्होंने बताया कि उप-राष्ट्रपति के रूप में सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान धनखड़ अतीत में कई बार बेहोश हो चुके थे, जिनमें कच्छ का रण, उत्तराखंड, केरल और राष्ट्रीय राजधानी शामिल हैं।

अधिकारियों ने क्या कहा

स्वास्थ्य संबंधी जानकारी साझा करते हुए अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को वॉशरूम जाने के दौरान जगदीप धनखड़ को दो बार बेहोशी का दौरा पड़ा। इसके बाद उन्हें चिकित्सकीय जांच कराने की सलाह दी गई। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि आज वे एम्स में चेकअप के लिए गए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें जांच के लिए भर्ती होने की सलाह दी। अधिकारियों ने आगे बताया कि चिकित्सकीय जांच के तहत डॉक्टर एमआरआई भी करेंगे। हालांकि, धनखड़ या उनके परिवार की ओर से उनकी वर्तमान स्थिति पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

जगदीप धनखड़ ने पिछले साल उपराष्ट्रपति पद से दिया था इस्तीफा

बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 22 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे एक पत्र में, धनखड़ ने लिखा था कि स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए, उन्होंने तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति के अटूट सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया था। वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का भी आभार व्यक्त किया था।

View Original Source